Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण में हेराफेरी

Prime minister's house plan

 शिकायत पर प्रशासन कराएगी निर्माण कार्य की जांच
संबलपुर। विगत दिनों प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा संबलपुर जिला, धनकौड़ा उपखंड अंतर्गत कालामाटी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत गृहों का लोकार्पण किया गया था। इसके तहत अंचल के 54 हिताधिकारियों को चयनित कर गृह का निर्माण कार्य किया गया था। फिलहाल हिताधिकारियों का आरोप है कि उक्त निर्मित गृहों की गुणवत्ता सहीं नहीं है।

Prime minister's house plan

इसमें नियम अनुसार उक्त गृहों का निर्माण नहीं किया गया है। विषय की जानकारी देते हुए हिताधिकारियों ने कहा कि हस्तांतरण से पहले हमने देखा कि नवनिर्मित गृहों की दीवारों में दरारें पड़ गई है। ऐसे गृहों में हम कैसे रहेंगे। यह हमारे साथ धोखाधड़ी किया गया है, जानबूझकर कर निर्माण कार्य में घोटाला किया गया है। जानबूझकर अपने और परिजनों की जान आफत में क्यों डालें। अतिरिक्त जिलाधीश अजय कुमार जेना ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कालामाटी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित 54 गृहों में से सिर्फ 7 आवास को हिताधिकारियों को हस्तांतरित किया गया है। बाकी 47 हिताधिकारियों ने गृह लेने से इनकार किया है। हिताधिकारियों के मुताबिक उक्त आवास का निर्माण कार्य मानक पर नहीं हुआ है। फिलहाल इस पूरे विषय पर जांच किया जाएगा। अगर आरोप साबित हुआ तो आरोपियों के खिलाफ कानून के दायरे में कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *