Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सोनभद्र जा रही प्रियंका गांधी गिरफ्तार, देशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

1 min read
Priyanka Gandhi arrested for Sonbhadra arrest, will take countrywide protest- Congress

नयी दिल्ली/सोनभद्र।  कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी और भाजपा सरकार में आम लोगों के विरूद्ध ‘अत्याचारों’ के खिलाफ जल्द ही पूरे देश में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

Priyanka Gandhi arrested for Sonbhadra arrest, will take countrywide protest- Congress

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी कांग्रेस प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और विभागों को लिखे पत्र में कहा, पार्टी ने यह फैसला भी किया है कि इस गिरफ्तारी और भाजपा सरकार में आम लोगों के खिलाफ हुए अत्याचारों के खिलाफ पूरे देश में धरना-प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने कहा,  आप से आग्रह किया जाता है कि आप इन धरना-प्रदर्शन में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘सोनभद्र में गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वÞाड्रा की गिरफ्तारी की हम ंिनदा करते हैं। उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद से योगी सरकार में अपराध बढ़ने के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रियंका गांधी को तत्काल रिहा किया जाए और उन्हें सोनभद्र में पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत दी जाए। गौरतलब है कि प्रियंका को शुक्रवार को सोनभद्र जाने से प्रशासन ने रोक दिया। वह बुधवार को हुए इस सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *