सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी या वन अधिकार के निरस्त प्रकरणों पर सुनवाई संबंधित कार्य प्रो-एक्टिव होकर करें : कलेक्टर
1 min read- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ीकला
गरियाबंद कलेक्टर नीलेश छीर सागर ने आज अधिकारियों की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक मैं कहा कि सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी या वन अधिकार के निरस्त प्रकरणों पर सुनवाई संबंधित कार्य प्रो-एक्टिव होकर करें।
उन्होंने शासन की प्राथमिकताएं के कार्य कार्य की जिले में अघन प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्य मिशन मोड में करने की निर्देश दिया।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य नदी नालो पुल पुलिया के निर्माण अथवा निर्माण के कार्य की जानकारी एजेंसी अधिकारियों व संबंधित जनपद सीईओ से उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को नए गौठान निर्माण कार्य में प्रगति लाने तथा गोठा में गोबर खरीदी वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले की सभी विकासखंड में शासकीय माध्यम अंग्रेजी स्कूल खुलेंगे उन्होंने चिन्हित स्कूल में सभी आवश्यकता तैयारी हेतु शिक्षक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों में सुकृत बजट लैप्स होने पाए अधिकारी शासन के निर्देश का पालन करते हुए बजट का उपयोग करना सुनिश्चित करें बैठक वन मंडल अधिकारी श्री अग्रवाल ने जिले में आगामी मानसून सत्र में पौधारोपण की तैयारी स्थान चिन्हित कर अभी से कार्य योजना प्रस्तावित कराने कहा उन्होंने जिले में हाथियों की दल की मौजूदगी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विद्युत विभाग के कार्य प्लान अभी अंतरा को हाथियों के विचारण क्षेत्र में बिजली के खंभे वह लाइन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा।