Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रो. बल्देव भाई शर्मा पत्रकारिता के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत

  • कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर
  • रायपुर। 17 अप्रैल, 2022। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वाविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत किया गया। प्रो. शर्मा को यह अवार्ड स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा इन्दौर में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में प्रदान किया गया। यह पुरस्कृत प्रो. शर्मा को ढाका से आए प्रख्यात मीडिया शिक्षक उज्जवल चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना द्वारा प्रदान किया गया।
  • प्रो. बल्देव भाई शर्मा लगातार 40 से अधिक वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं। इस दौरान देश के सभी प्रमुख मीडिया संगठनो एवं समाचार पत्रों में कार्य किया है। प्रो. बल्देव भाई शर्मा को पूर्व में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान सहित अनेक सम्मान मिल चुके हैं। वे भारत सरकार के प्रमुख संस्थान नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं। सक्रिय पत्रकारिता में रहते हुए वे दैनिक भास्कर, अमर उजाला, पांचजन्य, स्वदेश और नेशनल दुनिया के संपादक रहे हैं।
  • पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रो. शर्मा को लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड प्राप्त होने पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पंकज नयन पांडेय, जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, प्राध्यापक शैलेन्द्र खंडेलवाल, डॉ. नृपेंद्र शर्मा, डॉ. राजेन्द्र मोहंती सहित देश के विभिन्न पत्रकारों एवं शिक्षाविदों ने बधाइयां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...