श्री रामलला दर्शन योजना हेतु यात्रा के लिए संभावित तिथि निर्धारित
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । श्री रामलला दर्शन योजना के नोडल अधिकारी डी.पी ठाकुर ने समस्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में यात्रा के लिए संभावित तिथि का निर्धारण किया गया है।
जिसमें प्रत्येक जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों से हितग्राही, अनुरक्षक एवं सहयोगी सहित 94-94 लोग जायेंगे। जिनमें 3 जुलाई से 6 जुलाई, 31 जुलाई से 3 अगस्त तथा 28 अगस्त से 31 अगस्त तक यात्रा निर्धारित की गई है।