महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
1 min readमहासमुंद / पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वा हमराह स्टाफ के पिथौरा क्षेत्र में शासन द्वारा प्रतिबंधित सामग्री गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट की बिक्री एवं परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही थी इसी क्रम में ।
आज दिनाँक 16/05/2020 को मुखबीर सूचना पर आरोपी प्रवीण देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन उम्र 26 वर्ष, निवासी डिपोपारा लाहरौद, द्वारा शासन द्वारा प्रतिबंधित सामग्री गुटखा, तम्बाखू कीमती 10,650/- रुपये जप्त किया गया है ।
एवं आरोपीगण 01. विमल देवांगन पिता रामकुमार देवांगन उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड 8 लहरौद थाना पिथौरा, 02. रवि देवांगन पिता रामलखन देवांगन उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड 8 लहरौद थाना पिथौरा जिला महासमुंद द्वारा अल्टो कार क्रमांक CG 06 GH 9295 में शाासन द्वारा प्रतिबंधित गुटखा, तम्बाखु, सिगरेट कीमती करीबन 3,500/- रुपये का परिवहन करते पाया गया जो शासन-प्रशासन के निति नियमों की अवहेलना कर मानव जीवन को संकटापन्न करते हुए उपेक्षापूर्ण कार्य किया है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के अंदेशा पर उक्त तीनों आरोपीगण के विरूद्ध धारा 188, 269, 270, 34 भा.द.वि. एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत दो अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
10650/का तम्बाकू जब्त
आज की कायॆवाई
नये थाने दार MR SWARKAR के आते ही
खबर का असर दिख रहा पिथौरा में, पिथौरा पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने आज ही गुटखा के दो प्रकरण में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ।