सरबतीदेवी कॉलेज में महिला कर्मचारी से बदसलूकी, क्लर्क सहित प्राध्यापक नपे
सुंदरगढ़ एसपी से आॅनलाइन हुई शिकायत
कांग्रेस नेता जार्ज की अगुवाई में आंदोलन
राजगॉगपुर। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र का एक मात्र महिला कॉलेज का नाम सुर्खियों में है लेकिन कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था या उत्कृष्ट परिणाम को लेकर नहीं बल्कि कॉलेज मे होने वाले कारनामों को लेकर चर्चा में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 से इस कॉलेज मे अस्थाई रूप से कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने कॉलेज के क्लर्क के सी पाईकराय पर अश्लील हरकत सहित बदसलूकी करने का आरोप लगाया। बार बार इस प्रकार की हरकत से तंग आकर पीडिता ने कॉलेज के प्राचार्य चंद्रमणि पटेल से इसकी शिकायत की। परंतु प्राचार्य महोदय ने इस बात को गंभीरता से नही लिया। वहीं पीडिता ने जब प्राध्यापक सपन पंडा से इसकी शिकायत की उन्होने भी इस पर इतना ध्यान नही दिया, जिसके बाद पीडिता ने तीनों के खिलाफ सुंदरगढ एस पी सौम्या मिश्रा के समक्ष आॅनलाइन शिकायत दर्ज कराया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुंदरगढ एस पी ने कुतरा थाना प्रभारी सुशांत कुमार परिडा को जांच का आदेश दिया। मामले को तूल पकडता देख इस विषय को रफा दफा करने की कोशिश की गई। परंतु किसी प्रकार यह घटना खबरों की सुर्खियां बन गई। कॉलेज के प्राचार्य ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार का कोई भी मामला मेरे संग्यान मे नही आया है और मेरा नाम जान बूझकर इस मामले मे घसीटा जा रहा है, जब की प्राध्यापक सपन कुमार पंडा ने इस मामले मे किसी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है। वहीं क्लर्क के सी पाईकराय ने महिला के साथ किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोप को खारिज करते हुए कहा इस मामले में मुझे जानबूझ कर फसाया जा रहा है। मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। अब समस्या यह है की दोनों पक्षों मे कौन सच बोल रहा है कौन झूठ यह तो जॉच का विषय है पर विद्या के मंदिर मे अगर इस प्रकार की घटना घटती है तो निश्चित रूप से चिंता का विषय है। दूसरे इस प्रकार की घटनाओं से कॉलेज की साख पर बट्टा लगता है। निश्चित रूप से वहां पढ़ रही हजारों छात्राओं की सुरक्षा एवं पर प्रश्न चिन्ह लगता है, लेकिन यह बात भी उतनी ही सत्य है की आजकल स्कूल कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों मे जमकर गुटबाजी एवं राजनीति होती है। जिसके चलते इस प्रकार की घटना मे किसी प्रकार की साजिश से सीधे सीधे इंकार नही किया जा सकता। इसी क्रम में पीड़िता ने शुक्रवार दोपहर राजगॉगपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।भाजपा महिला मोर्चा ने इस मामले में पीड़िता का साथ देते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने थाना पहुंचकर पिडिता को इंसाफ दिलाने की मांग की।
वहीं इस मामले मे आए दिन नये नये तथ्य उभरकर सामने आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरबतीदेवी कॉलेज के प्राचार्य ने इस मामले को लेकर कुछ पत्रकारों पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए राजगॉगपुर थाने मे शिकायत दर्ज कराया,जिसके अनुसार कुछ पत्रकारों ने उन्हें फोन कर 90 हजार रुपये की मांग की थी नही देने पर मामले मे फसाने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले मे छानबीन शुरू कर दी है। वही यह मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है और आनेवाले दिनों मे इस पर जमकर राजनीति होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसी बीच सरबती देवी महिला कॉलेज संचालक मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मंगला किसान ने कॉलेज पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए कॉलेज के प्राचार्य को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया। जब तक नए प्राचार्य नहीं आते वह अपने पद बने रहेंगे। दूसरा कॉलेज के लिपिक केसी पाईकराय को कार्य से निलंबित कर दिया गया एवं प्राध्यापक सपन कुमार पंडा को चेतावनी देते हुए कॉलेज के अन्य पदों से हटा दिया गया। परंतु इसके बाद भी मामला थमने का नाम नही ले रहा कुछ लोगों ने इस पर भी आपत्ति उठाई की कॉलेज संचालन समिति मे कुल पंद्रह सदस्य है एवं सिर्फ पांच सदस्य ही उस दिन बैठक मे शामिल थे। इसलिए इस प्रकार के फैसले में भी पूर्वाग्रह एवं पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है। जब की स्थानीय लोग शीघ्रातिशीध्र इस मसले का हल चाहते हैं ताकी बच्चों की पढाई मे बाधा उत्पन्न ना हो एवं कॉलेज फिर से सुचारु रूप से चल सके। इस बीच पुलीस इस मामले की छानबीन मे जुट चुकी है। परंतु 24 सितंबर मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे कांग्रेस के जुझारू आदिवासी नेता ने अपने समथर्कों सहित सरबति देवी महिला कॉलेज के समक्ष धरना प्रदर्शन कर इस मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने की मॉग की। जार्ज तिर्की ने कहा अगर शीघ्र ही इस मामले पर उचित कायर्वाही नही हुई तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।वहीं दूसरी ओर पीड़िता ने प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा की आज तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नही किया। अगर शीघ्र ही इन आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो मै थाना परिसर के समक्ष आत्मदाह करूंगी। यह मसला दिन प्रति दिन और तूल पकड़ता जा रहा है अब सबकी नजर पुलिस की कार्यवाही पर टिकी है।