Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के होनहार बच्चे तान्यश्री, जयकिशन, लक्ष्य, काव्या का नवोदय में चयन

  • बच्चों की उपलब्धि पर मैनपुर क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र के कई होनहार बच्चों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हे बधाई दी है। स्वामी आत्मांनद अग्रेजी माध्यम स्कूल मैनपुर कक्षा पांचवीं में अध्यनरत छात्र तान्यश्री नागेश एवं आदिवासी बालक आश्रम मैनपुर के छात्र जयकिशन नागेश, द हाईट्स इंग्लिश मिडियम स्कूल मैनपुर के छात्र लक्ष्य नागेश एवं काव्या महिलांगे का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी देखने को मिल रही है।

स्वामी आंत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्राचार्य बी. एस. नागेश, जावेद मेमन, रामेश्वरी धुव, अमृतलाल नागेश, हेमसिंह नेगी, चरण सिंह नागेश, सुमन बाई नागेश, विजय बहादुर, लछींदर दीवान, विशेश्वर नागेश, टीकम सिंह नेगी, खेदू नेगी, निर्भय पांडेय, अभयराम नागेश, आदिवासी बालक आश्रम से शेख ईमामुद्यीन, नीरा ध्रुव, वेदप्रकाश पारिक, हुकुम वासनिक, जयतुन खान, नीलम नागर, सरोज सेन, द हाईट्स स्कूल से डोमेश्वरी महिलांगे, निरन सिंह नागेश, हफीज खान, गिरजाशंकर शर्मा, चमेली कश्यप, पुजा सेठ्ठी, हेमलता पटेल, पूजा यादव, गायत्री जगत सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की है ।