Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर पंचायत चंदखुरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन को बढ़ावा

1 min read

रायपुर। नगर पंचायत चंदखुरी में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सफाई व्यवस्था एवं कचरा प्रबंधन पर अरुण साव उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा विशेष निर्देश के तहत निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर द्वारा प्रतिदिन मॉर्निंग विजिट कर कार्यों एवं सेवाओं का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। जिसमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन , निकाय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, जल एवं सड़क प्रकाश व्यवस्था के व्यापक एवं सुचारू रूप के संचालन का निरंतर बेहतर प्रयास किया जा रहा है।

साप्ताहिक 05 कचरा जमा होने वाले स्थानों को चिह्नांकित कर उसका ट्रांसफॉर्मेशन विगत 6 महीनों से किया जा रहा है । जबकि नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद अंतर्गत इस योजना से 65 पथ विक्रेता लाभावांवित हो चुके हैं।

बता दे कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व निधि) योजना, जो 1 जून 2020 को शुरू की गई थी। उसका उद्देश्य था शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है, ताकि वे अपने व्यवसायों को पुनः स्थापित कर सकें।

  • योजना के मुख्य उद्देश्य

कार्यशील पूंजी ऋण: प्रारंभ में 10,000 रुपए तक का ऋण, समय पर पुनर्भुगतान पर 20,000 और फिर 50,000 रुपए तक का ऋण प्रदान करना है। ब्याज सब्सिडी: नियमित पुनर्भुगतान पर प्रति वर्ष 7% की दर से ब्याज सब्सिडी है। डिजिटल लेन-देन प्रोत्साहन में प्रति वर्ष 1,200 रुपए तक कैशबैक के माध्यम से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है ।