उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा मेरी पहली प्राथमिकता : जनक ध्रुव
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- जिला खाद्य निगरानी के सदस्य जनक ध्रुव ने एफ.सी.आई. गोदाम का किया निरीक्षण
मैनपुर – गरियाबंद जिला खाद निगरानी समिति के सदस्य एंव आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मैनपुर गौरघाट स्थित एफ.सी.आई.गोदाम का निरीक्षण किया। और वहा भंडारण के सबंध में जानकारी लिया। इस दौरान श्री ध्रुव को एफ.सी.आई.गोदाम के प्रभारी ने बताया कि मैनपुर ब्लाॅक में शासकीय उचित मूल्य की 73 दुकाने संचालित हो रही है, जिसमें ढोढर्रा समिति , उरमाल समिति, अमलीपदर समिति एंव कांण्डेकेला समिति उक्त क्षेत्र के पंचायतों के लगभग 46 दुकानों की मैनपुर से 70-80 किलोमीटर होने के कारण भंडारण में विलम्ब होता है। देवभोग के आसपास नया भंडारण गृह के निर्माण किये जाने से उस क्षेत्र के 46 राशन दुकानों में समय पर राशन मिल पायेगा। वही दुसरी ओर मैनपुर एफ.सी.आई.गोदाम में 36 हजार मैट्रिक टन की क्षमता है और आवक ज्यादा है।
इस कारण इस गोदाम में भी जगह की कमी बनी रहती है, मैनपुर में एक नया एफ.सी.आई.गोदाम का निर्माण किये जाने से इसका लाभ राशन दुकानों को मिलेगा। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य निगरानी समिति के सदस्य जनक ध्रुव ने मैनपुर विकासखण्ड के पहुंचविहीन ग्रामों में राशन के भंडारण के बारे में विस्तार से जानकारी लिया, साथ ही समय पर माध्यन भोजन की चावल व राशन को पहुंचाने की बात कही है।
और जल्द ही इस एफ.सी.आई.गोदाम के समस्याआें से खाद्य एंव प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को समस्या से अवगत कराकर नया एफ.सी.आई.गोदाम के लिए स्थल चयन के बाद अपनी तरफ पुरी प्रयास करने की बात कही है। जिला खाद्य निगरानी समिति के सदस्य एंव आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के लिए बनी सरकारी योजनाआें का सफल क्रियान्वयन करवाना मेरी पहली प्राथमिकता में होगी, पीडीएस मामले में जिले के 1 लाख 63 हजार हितग्राहियों के हितो को ध्यान में रखना उनकी प्राथमिकता है। मिलर्स के माध्यम से होने वाले चावल की क्वालिटी के साथ किसी प्रकार के समझौता नही किया जायेगा। राशन की काला बाजारी हुई तो सीधे इसके लिए जिम्मेदार अफसराें पर कार्यवाही करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से विभिन्न एफ.सी.आई.गोदाम के द्वारा प्रदय योजना में राशन पहुंचाने के नाम पर राशन के बोरो से चांवल की काटामारी करने की शिकायत मिल रही है। इसकी पुष्टि होने पर जिम्मेदार पर भी आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।
श्री ध्रुव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है, और लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए अनेक येाजनाए संचालित किया जा रहा है, इन योजनाआें का लाभ प्राथमिकता के साथ पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। श्री ध्रुव ने आगे कहा कि किसानों के हित में छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार नये नये योजनाए लागू कर रही है जिसका फायदा सीधे तौर पर किसानों को मिल रहा है। न्याय योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, मोहित ध्रुव, रामसिंह नागेश, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, नेयाल नेताम भी उपस्थित थे।