Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वनों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी वन है तो जीवन है : जनक ध्रुव

Protection of forests is the responsibility of all of us, so is life - Janak Dhruv
  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम कोदोभाठ में विशाल पौधा रोपण के साथ अनेक कार्यक्रम का आयोजन
  • जंगल की सुरक्षा के लिए सैकड़ो ग्रामीणो ने लिया शपथ

मैनपुर – वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत ग्राम कोदोभाठ में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशाल पौधा रोपण व वनो की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणो ने कहा कोरोना संक्रमण काल में सभी की समझ में आ गया कि आक्सीजन कितना जरूरी है और शुद्ध आॅक्सीजन के लिए वनो की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए वनों की सुरक्षा के लिए सभी ने शपथ लिया और वृहद रूप से वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षो की सुरक्षा करने की भी जिम्मेदारी लिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, विशेष अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव, युवा कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत नागेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता निहाल नेताम, पूर्व सरपंच चैनसिंग नेताम, पूर्व सरपंच गयचंद कोमर्रा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा पिछले कुछ वर्षो में कोरोना काल के दौरान हम सभी को आक्सीजन का महत्व समझ आ गया कि आक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है और हम लोग घने जंगल क्षेत्र में निवास करते है इसलिए इस जंगल को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है सिर्फ पौधा रोपण करना मक्सद नही होना चाहिए बल्कि पौधो की सुरक्षा करना भी हम सब की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम का संचालन सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पारेश्वर नेताम, खेलन साहू, उपसरपंच फगनुराम, श्यामलाल, छबिलाल दीवान, मोहन, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, मनीराम नेताम, भंवर सिंह, नैनसिंह, दुखुराम, भागवत, अंकुराम, चित्रांश ध्रुव, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव, ईश्वर मरकाम, नरेश नाग, मनराखन ग्वाले, कमल साहू, अघन सोरी, जुगलाल नायक, देवदत्त तिवारी, तुमेश नागवंशी, गुलशन अग्रवाणी, दानेश्वर चंद्राकर, साहेबलाल बंजारे, गौरीशंकर प्रधान, दारा मरकाम, टिकेश यादव, नवीन पटेल, हिंगलालज, कुलेश्वर ध्रुव, बृजलाल यादव, वेदप्रकाश, गोविंद, जयसिंग, मनीराम, बुधराम, सुकाल यादव, विनोद मिश्रा, रामेश्वर सिन्हा, नोहर नायक सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष ग्रामीण व वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।