भाजपा द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
1 min readकांग्रेस पार्टी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने कथित साज़िश के तहत बनाएं गए “टूल कीट” एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों पर झूठा F.I.R किए जाने के विरोध में आज अपने निवास पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करते हुए भाजयुमो जयरामनगर नेता अवधेश प्रसाद ने बताया कि सौम्या वर्मा द्वारा टूलकिट बनाकर देश और मोदी जी को बदनाम करने और कांग्रेस को राजनीतिक लाभ दिलाने का आरोप लगाते हुए। भाजपा ने जिस टूल किट का खुलासा किया उसे कांग्रेस ने फर्जी करार दे दिया और इसी मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दिए गए जिसके विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने अपने क्षेत्र में प्रदर्शन किया।
भाजपा का आरोप है कि टूल किट गुप्त दस्तावेज बना कर देश के खिलाफ षड़यंत्र रचने वाली कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पर झूठे मुकदमें करने वाली कॉन्ग्रेस की पोल खुल चुकी है ।
इसी कड़ी में मस्तुरी विधायक उपनेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूति बाँधी जी के मार्गदर्शन में टूलकिट (गुप्त दस्तावेज़) बनाकर देश के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचने वाली ,भाजपा के नेताओ पर झूठे मुक़दमे दर्ज करने वाली ,लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की हत्यारी प्रदेश कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आज भाजपा युवा मोर्चा जयरामनगर गतौरा मंडल द्वारा अपने अपने घरों के बाहर ग्रूप में व सिंगल – सिंगल सोशल डिस्टन्सिंग के साथ मास्क लगाकर प्रदेश की भूपेश सरकार की गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया व प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से अपनी गिरफ़्तारी की माँग की।