Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जवाहरलाल नेहरू विवि में फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन

Protest in Jawaharlal Nehru University over fee hike

रायपुर। जेएनयू के छात्रों की चली आ रही सस्ती शिक्षा के लिए साहसी संघर्स को अपना समर्थन देने और उनके साथ एक जुटता प्रदर्शित करने के लिए एनएसयूआई की रायपुर इकाई ने केटीयू के छात्रों के साथ मिलकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना एवमं विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शहर के सभी बुद्धिजीवियों एवं प्रगतिशील तबकों का आह्वाहन किया गया है। मुफ्त स्कूली शिक्षा और सस्ती उच्च शिक्षा किसी भी कल्याणकारी राज्य का आधार हैं। विशेष कर यदि वहां गरीबी और सामाजिक असमानता व्याप्त हो । ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा अपनायी जा रही नीतियां समाज को गहरा आघात पहुंचा रही हैं। आज जब देश में आर्थिक मंदी के हालात हों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई हो ,ऐसे में गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा के अवसर ही गरीब एवं ग्रामीण युवाओं के लिए आशा के स्तंभ है। यदि आज केंद्र सरकार की नीतियां यह आशा भी उनसे छीन लेगी तो पूरे देश में हताशा एवं अराजकता फैलने का डर है और इसमें सबसे बड़ा नुकसान युवाओं का है।

Protest in Jawaharlal Nehru University over fee hike insu 1 insu 2
नई शिक्षा नीति के तहत यह खतरे और व्यापक रूप लेंगे । ऐसे में जेएनयू के छात्रों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है और लोकतंत्र को मजबूत किया है। ऐसे में पूरे देश के युवा इस आंदोलन की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। आइएनएसयू और केटीयू के छात्र भी सरकार की खौफ नाक नीतियों के खतरे की आहट को पहचान रहे हैं। इसलिए हम सभी सस्ती शिक्षा सबका अधिकार आंदोलन के हिमायती सहभागी बन रहे हैं। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आए हुए वक्ता श्री पंकज शर्मा, प्रीति उपाध्याय, विनय शील, डॉ. विक्रम सिंगल, राजेश अवस्थी ,पीसी रात, समीर आदि। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य तौर से उपस्थित छात्र छात्राएं हनी बग्गा, तुषार गुहा, अभिनंदन तिवारी ,हितेश सवाई, ब्रह्मा, तोशेष, राज खेरवार ,जयंत रॉय, गुलशन रात्रि, अभिषेक साहू, निखिल मार्ले, कृष्णा जगत, संजीव शर्मा, रोशन कुमार, विमल कुर्रे, जिया गोस्वामी, जेनिफर, ऋषिका, धनवंतरी ,अनिमेष तिवारी ,बब्बी सोनकर, विनोद कश्यप ,संकल्प मिश्रा, राहुल चंद्राकर, विकास राजपूत, मुनकाद अली, केशव सिन्हा शिवा शुक्ला कॉल हर्षित आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *