Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश में खुशहाली आई है – लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा गांव गांव पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो सरकार की योजनाओं का कर रहे हैं बखान

गरियाबंद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा लगातार मैनपुर देवभोग एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर राज्य के भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अवगत करा रहे हैं। साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले लगातार जनता के बीच पहुंच रहे है गांव गांव में सभा का आयोजन किया जा रहा है। इन दिनों कोमर्रा अनेक गांव में पहुंचकर जहां एक ओर धार्मिक कार्यक्रमो में शामिल हो रहे हैं। वही दूसरी ओर समाजिक व गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का शुभारंभ कर रहे हैं। आज मंगलवार को मैनपुर पहुंचे लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा का स्थानीय कांग्रेसजनो ने फुलमाला के साथ स्वागत किया।

इस दौरान श्री कोमर्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ के कारण प्रदेश में चारो तरफ खुशहाली देखने को मिल रही है। प्रदेश सरकार लगातार गरीब, मजदूर, किसान, छात्र, युवा, आदिवासी और सभी वर्गो के विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। कांग्रेस की यह सरकार वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो के दर्द को समझती है और उनके विकास और उत्थान के लिए उनके जीवन में आर्थिक सुधार के लिए जो क्रांतिकारी कार्य किया है। वह एक मिशाल है। पिछले साढ़े चार वर्षो के भीतर सबसे ज्यादा लोगों को वन अधिकार पत्र दिया गया है 65 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर किये जाने से आदिवासी और वनो में निवास करने वाले लोगो के जीवन में खुशिया आई है। कुपोषण दूर करने के लिए सरकार ने एक अभियान छेड़ा है जिसके तहत गर्भवती बहनो को गर्म भोजन, रेटी टू ईट और आंगनबाड़ी के बच्चो को पोषण आहार दिया। जा रहा है जिससे कुपोषण में कमी आई है। आज मुख्यमंत्री हाट क्लीनिक योजना वनांचल क्षेत्रो के लिए वरदान साबित हो रही है गांव में सप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया जा रहा है।