Recent Posts

January 21, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

5 साल में जनता की उम्मीद नहीं हुई पूरी – ग्राम पंचायत मैनपुर में पेयजल, स्ट्रीट लाईट, कचरों का ढेर, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य अधूरा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • तहसील मुख्यालय होने के बावजूद मैनपुर नगर की जनता को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, जनपद के अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रही सवाल

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद से महज 47 कि.मी. दूर तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर आजादी के 75 वर्षो बाद भी मूलभुत बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है कहने को तो यह ब्लाक, तहसील और अनुविभाग मुख्यालय है और यहां सभी विभाग के अधिकारी निवास करते है बावजूद इसके नगर के लोग मूलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

पिछले 05 वर्षो में भी मैनपुर नगर के विकास के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जो विकास योजना तैयार किया गया था वह पूरा नहीं हुआ। आगामी पंचायत चुनाव जल्द होने वाला है जिसके कारण नगर के लोगों में मूलभुत समस्या को लेकर भारी नाराजगीय देखने को मिल रही है जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय नगर पंचायत बनाया जा चुका है लेकिन आज तक मैनपुर को नगर पंचायत का दर्जा नही मिल है और इस बार भी ग्राम पंचायत का चुनाव होना है। मैनपुर नगर की आबादी लगभग 8 हजार के आसपास है बावजूद यहां आज तक लोगो को सूचारू रूप से पेयजल उपलब्ध नही हो रही है सुबह और शाम के समय लोगों को पीने के पानी के लिए जद्दो जेहाद करते देखा जा सकता है। हेण्डपम्पों में पानी के लिए भारी भीड़ लगी रहती है मैनपुर नगर में पेयजल सप्लाई के लिए दो ओवरहेड टैंक है लेकिन इन ओवर टैंक से लोगों को पीने के लिए पानी का सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता जगह जगह पाईप लाईन धसे और क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

कई बार पाईप लाईन को ठीक करने की मांग किया जा चुका है। इस ओर अब तक गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया पेयजल समस्या का पिछले पांच वर्षो में समाधान नहीं हो पाया जिसके चलते नगर के लोगो में भारी नाराजगी यह देखने को मिल रही है। नगर के लोगों की मांग है कि पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए जिसके लिए ठोस कार्य योजना बनाने की जरूरत है।

  • 5 साल में नहीं हुआ तालाब का सौदार्यीकरण, तालाब में पानी नहीं

ग्राम पंचायत मैनपुर में निस्तारी के लिए दो तालाब है दोनो तालाब में ठंड के दिनो में पानी नही है तालाब में कचरा और गंदगी का ढेर लगा हुआ है। शोक कार्यक्रम के लिए तालाब में जो विधी विधान किया जाता है उसके लिए भी नगरवासियों को भारी परेशानी हो रही है और तो और मैनपुर के एक तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत चार वर्ष पहले 16.54 लाख राशि स्वीकृत किया गया था जिसमें तालाब में चारो तरफ सौंदर्यीकरण के साथ बोल्डर लगाना था लेकिन पांच वर्ष बाद भी यह कार्य पूर्ण नही हुआ तालाब सौंदर्यीकरण कार्य अधुरा है। जनपद पंचायत के अफसरों के पास इतना भी समय नहीं है कि वे 200 मीटर के दूरी में तालाब का निरीक्षण कर सके इससे यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूरस्त वनांचलों के ग्रामों में विकास कार्य की क्या स्थिति होगी।

  • स्ट्रीट लाईट पांच वर्षो में नहीं जल पाई

मैनपुर नगर के गली मोहल्ला आज भी शाम होते ही अंधेरे के आगोश में समा जाता है वनांचल क्षेत्र होने के कारण जंगली जीव जन्तु, भालुओं , लकड़बघा का डर बना रहता है बावजूद इसके नगर के भीतर लगे बिजली के पोलों में आज तक स्ट्रीट लाईट नहीं जल पाया जबकि पंचायत से स्ट्रीट लाईट के नाम पर लाखो रूपये की राशि पिछले पांच वर्षो में खर्च किए जा चुके हैं।

  • मुक्तिधाम कचरों से भरा पड़ा

मैनपुर में दो मुक्तिधाम है एक मुक्तिधाम नदीपारा में शेड का निर्माण बमुश्किल से हो पाया है और आज तक तटबंध तथा सड़क पानी की व्यवस्था नहीं हुआ है। दूसरा मुक्तिधाम हायर सेकंडरी स्कूल के पिछे आज भी मुक्तिधाम कचरा गंदगी से पटा हुआ है। यहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि मुक्तिधाम को ठीक-ठाक करने ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम तक किय जा चुका है तब स्थानीय अधिकारियों द्वारा जल्द ही मुक्तिधाम में सारी सुविधाए उपलब्ध कराने की बात कराई गई थी।

  • नगर के चौक चौराहों पर सप्ताहिक बाजार के भीतर कचरा का ढेर

मैनपुर नगर में नियमित सफाई नहीं होने के कारण नगर के लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैनपुर नगर के चौक चौराहों सप्ताहिक बाजार नेशनल हाईवे मार्ग के किनारे तालाब किनारे कांजी हाउस सभी जगह कचरो का ढेर लगा हुआ है जबकि कचरा साफ करने के लिए दो इलेक्ट्रानिक वाहन खरीदा गया है जो खुद कचरा में तबदील हो गया है। इस वाहन को चलाने में भारी परेशानी हो रही है नगर में चारो तरफ कचरा और गंदगी के कारण बदबू और संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

  • क्या कहते हैं अधिकारी

मैनपुर जनपद पंचायत के एडीशनल सीईओ डी एस नागवंशी ने चर्चा में बताया मैनपुर नगर को मूलभुत बुनियादी सुविधाएं उपलबध कराने योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। तालाब सौंदर्यीकरण कार्य क्यों अधुरा पड़ा है पता कर बताता हूॅ।