नियत- नीति दोनों साफ नहीं, पर्यटन स्थलों पर शराब बिक्री का निर्णय पूर्णरूपेण अनुचित, धर्म संस्कृति पर कुठाराघात : चंदुलाल साहू
1 min read- श्री चंदूलाल साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा एवम् पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा से शिखा दास से हुई चर्चा के कुछ अंश
- शिखा दास, महासमुंद
आज पूरा छग शराबमय है। इसमें शक की कोई बात ही नहीं की चुनावी घोषणा पत्र के पूर्ण शराब बंदी वाले वादे को सत्ता में आने के बाद कांग्रेस भूल चुकी है । बीच बीच में अजीबोगरीब बयान भी देने से नेताओं को कोई हिचक नहीं।अब पर्यटन स्थलों पर शराब बिक्री के side effect को नकारते हुए नई घोषणा हो गई । इस संदर्भ में पूर्व सांसद महासमुंद श्री चंदुलाल साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष OBC मोर्चा भाजपा से शिखादास ने उनके विचार व प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की । अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चंदूलाल साहू पूर्व सांसद ने कहा कि छग की सरकार ने छग को दारुमय बना दिया है । शराबबंदी – नशाबंदी का वादा किया और वादा के विपरीत जन- जन तक दारू पहुंचा दिया । उन्होंने कहा कि नदी, नालों, पहाड़ों, खनिज संपदा से आच्छादित है छग पर छग का विकास अवरूद्ध हो गया है। छगवासी अपने आपको ठगा सा महसुस कर रहे। श्री साहू ने कहा कि नियमतिकरण आदि अनेक मुद्दों पर हड़ताल करना पड़ रहा कर्मचारियों को ।
- पर्यटन स्थल को शराबखोरी का अड्डा न बनाए राज्य सरकार
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार राज्य के पर्यटन स्थल को शराबखोरी का अड्डा बनाने पर लगी है। पर्यटन स्थल को पर्यटन का ही केंद्र रहने दिया जाए । शराबखोरी का अड्डा ना बनाये सरकार। लोग परिवार सहित पर्यटन के लिए जाते हैं।
शराब बिक्री होगी तो पूरा परिवेश खराब होगा। इस संदर्भ में आबकारी मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए उसे घोर निंदनीय बताया । उन्होंने कहा कि नियत औऱ नीति दोनों साफ नहीं ।आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है सरकार ।
धर्म संस्कार का देश है यह । यहां दारू की संस्कृति को प्रचलित करने पर तत्परता क्यो दिखा रही है छग सरकार ।प्रचुर खनिज संपदा, हरियाली से आच्छादित छग धरातल पर विकास कुछ भी नहीं। केन्द्रीय योजनाओं को ठप कर रखे हैं।
- सिर्फ भाषणबाजी में विकास गिना रही सरकार
छग के पर्यटन स्थल विश्व प्रसिद्ध है । यहां शराब बिक्री का निर्णय पूर्णरूपेण अनुचित । शराब हिंसा की जड़ है । पर्यटन स्थलों का माहौल बिगड़ेगा । अपना यह निर्णय सरकार को जनहित में तुरंत वापिस लेना चाहिये । पर्यटन स्थलों के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दे सरकार। बियरबार ना खोलकर ताकि विश्व पटल पर बेहतरीन अभूतपूर्व छवि बने छग की ।