रात में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मवेशियों के गले में लगाए जा रहे रेडियम कालर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर पशु चिकित्सालय विभाग द्वारा पिछले 3 दिनों से कर्मचारी लगातार कर रहे हैं मेहनत
गरियाबंद। नेशनल हाईवे में रात के समय सड़कों पर घुमने वाले अवारा मवेशियों के वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ रही है। रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण बाईक चालक और मवेशी दोनो घायल हो रहे हैं। सड़क दुर्घटना को रोकने गरियाबंद जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। पिछले दिनों गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए है कि सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालो पर कार्यवाही होगी साथ ही संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है जिसके कारण पशु चिकित्सालय विभाग के मैनपुर डॉ. योगेश नायक के नेतृत्व में पशु चिकित्सालय विभाग के कर्मचारी रात के समय सड़को पर घुमने वाले मवेशियों को पकड़कर उनके गले में रेडियम बेल्ट बांध रहे है जिससे मवेशियों और वाहन चालको को दुर्घटना और सड़क हादसे से बचाया जा सके ये रेडियम बेल्ट पशुओं के गले मे सिंगनल का काम करते हैं। रात के समय वाहनो की लाईट से रेडियम बेल्ट चमकता है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।
डॉ. योगेश नायक ने बताया लगातार मवेशी मालिको को अपील किया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को अपने सुरक्षित स्थान पर रखे लगातार रात के समय मवेशियों के द्वारा सड़क में डेरा डाल देने से सड़क दुर्घटना में मवेशी और लोग दोनो दुर्घटना के शिकार हो रहे है डॉ. ने बताया सड़क दुर्घटना से बचने के लिए रेडियम बेल्ट बांधा जा रहा है।