Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रायपुर:- अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग – धरसीवा विधायक अनीता शर्मा,

1 min read

रायपुर:-आज विधानसभा में धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने अपने छेत्र की मांग का मुद्दा एक बार फिर उठाया उन्होंने कहा, माननीय सभापति महोदय जी नगरीय प्रशासन एवम् विकास मंत्री के विभाग की वर्ष 2021 22 की अनुदान मांगों पर चर्चा करने के लिए खड़ी हुई हु ।
माननीय सभापति महोदय जी विभाग द्वारा नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति की सुढीकरण हेतु एक स्थान पर नागरिकों की अवशकताओ की पूर्ति के साथ साथ नगर की सुव्यवस्थित विकास तथा रोजगार के संबंध में वृद्धि करने के उद्देसय से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के विकास निर्माण हेतु मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना प्रारंभ की गई है इससे नगरीय निकाय की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी साथ ही आय अर्जित कर आर्थिक रूप सक्षम होगे शासन द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए सामुदायिक प्रसाधन निर्माण के लिए महिला सर्वजनिक प्रसाधन योजना प्रारंभ की गई है योजना के अंतर्गत नगरीय निकाय में ऐसे स्थल जहां महिलाओं की क्रियाशील जनसंख्यौ अधिक रहती है जैसे बाजार ,अस्पताल,बस स्टैंड,कन्या छात्रावास, महाविद्यालय एवम् शासकीय कार्यालयों के आसपास पृथक से महिला सामुदायिक प्रसाधन निर्माण कार्य किया जाना है योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों में शत प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है वित्तिय वर्ष 2019 20 में एक परियोजना हेतू 9करोड़ 86लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है ।


माननीय सभापति महोदय जी ऐसे ही पौनी पसारी योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है वह बहुत ही सराहनीय है डॉ बी.आर.अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन यह एक ऐसा भवन है जिसके बनने से लोगो में काफी उत्साह है क्षेत्र में कोई भी सामाजिक कार्यक्रम हो शादी बरब्याह हो ऐसे अवसर पर यह भवन गांव और नगर पंचायत में जैसा कि मेरा क्षेत्र नगर पंचायत है अगर उस क्षेत्र में इस तरीके का भवन बना है तो वह अपने आप में एक गौरव की बात है क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है भवन बना है तो वह अपने आप में गौरव की बात है क्षेत्र के लोगों को काफी उत्साहित हैं शहर के क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को उनके चौखट पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नए कलेवर में मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गई है
इसमें प्रथम चरण में सभी 14 नगर निगमों में 60मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के जरिए डॉक्टर की सेवा प्रदान कर रहे है इसी योजना में नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा मेडिकल कैंप के माध्यम से मुफ्त परामर्श उपचार दवाइयां एवं टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है माननीय मुख्यमंत्री जी दाई दीदी क्लिनिक भी इस योजना की कड़ी है इसमें संपूर्ण महिला स्टाफ के साथ गरीब बस्तियों की महिलाओं के इलाज हेतू कार्य किया जा रहा है ।


माननीय सभापति महोदय मैं आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षण करना चाहूंगी कि मेरा एक क्षेत्र नगर पंचायत कुरा है जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल भी सही नहीं है वहां का भवन बहुत ही जर्जर है मैं माननीय मंत्री जी महोदय से निवेदन करना चाहूंगा कि मेरे क्षेत्र में अस्पताल की व्यवस्था हो क्योंकि गांव वालों को अस्पताल की बहुत आवश्यकता है और वहां अस्पताल की स्थिति बहुत खराब है मैं माननीय मंत्री जी से निवेदन करना चाहूंगी की नगर पंचायत कुरा जो मुख्य मार्ग में स्थित है उसका चौड़ीकरण सौंद्रीकरण हो वहां गौरव पथ का निर्माण हो नगर पंचायत कुरा और खरोरा में तालाब की स्थिति बहुत खराब है जिस प्रकार से आज हर नगर निगम नगर पंचायतों में तालाबों का सौंद्रीकर्ण हो रहा है तो उसी प्रकार मैं चाहूंगी कि कम से कम मेरे दोनों नगर पंचायत क्षेत्रों में जो जो तालाब है उनका सौंद्रीकरण आपके द्वारा हो जाए तो बड़ी कृपा होगी ।


माननीय सभापति महोदय जी आपने बोलने का अवसर दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय मंत्री जी को बहुत बहुत बधाई देती हु।


नगरीय प्रशासन मंत्री जी माननीय सभापति महोदय जी हमारे विभाग की अनुदान मांगों पर हमारे सम्मानीय सदस्यगण सर्व श्री धर्मजीत सिंह जी,केशव प्रसाद चंद्रा जी,शैलेश पांडेय जी, देवेंद्र यादव जी डॉ विनय जायसवाल जी, डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी ने भाग लिया उसके लिए मै उनको धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *