Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमानक साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकालकर चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध रायपुर पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही

1 min read

2 दिनों के भीतर 108 मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों पर की जा चुकी कार्यवाही

राजधानी रायपुर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर कुछ शरारती बुलेट वाहन चालकों द्वारा अमानक साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकालते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे हैं जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रही है तथा दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे उपद्रवियों पर कार्यवाही हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर लखन पटेल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष टीम बनाकर शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अमानत साइलेंसर लगे वाहनों को रोककर मौके पर ही साइलेंसर निकाल कर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है साथ ही वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी बेठने वाले 157 वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की गई !

यह विशेष चेकिंग अभियान कार्यवाही दिनांक 25मार्च 2021से शुरू किया गया है जिसके तहत राजधानी के अलग-अलग चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर 108बुलेट चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *