Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम देवगांव के युवा कवि गीतकार लीलाराम साहू को राज रचना कला एवं साहित्य समिति ने किया सम्मानित

रायपुर, फिंगेशवर। हमारे अंचल के ग्राम देवगांव के युवा कवि गीतकार लीलाराम साहू पिता सियाराम साहू को राजधानी के संस्था राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर द्वारा आनलाईन “नेशनल आईकाँन अवार्ड 2021” प्रदान किया गया। लीलाराम साहू को उनकी साहित्य साधना एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

लीलाराम साहू विगत वर्षो से लगातार कविता और गीत पर अपनी कलम चला रहे हैं उनकी लिखे गीत कविता देशभर के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लगातार स्थान पा रही हैं।

लीलाराम साहू को विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।नेशनल आईकाँन अवार्ड 2021 से सम्मानित होने पर संस्था के अध्यक्ष श्री रामनारायण साहू जी, सचिव श्रीमती शालू सूर्या जी और वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार रामेश्वर शर्मा जी, शुभम साहू, यशवंत यदू ‘यश’, डॉ इन्द्रदेव यदू, दुष्यंत साहू, देवेन्द्र देवांगन, गजानंद साहू, विरेन्द्र साहू, पुरषोंतम चक्रधारी, तुकाराम कंसारी, नुतन साहू, कमलेश कौशिक “कठलहा”, प्रदीप साहू “कुवंरददा”, गोकुल साहू “धनिक” एंव देवेन्द्र ध्रुव “फुटहाकरम” के साथ सभी मित्रों और परिजनों आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *