Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजस्थान परिषद के एजीएम में उपलब्धियों पर मिली वाहवाही

1 min read
Rajasthan Council

अमर भवन मे दूसरा नया लिफ्ट व एसी हाल का उद्घाटन
राउरकेला। प्रवासी राजस्थानियों की प्रतिनिधि संस्थान राजस्थान परिषद की वार्षिक आमसभा व नई कमेटी का चुनाव रविवार को अमर भवन में हुआ। प्रथम सत्र में परिषद के अध्यक्ष अरुण पारीक की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा हुई,इस मौके पर निर्वतमान कमेटी द्वारा भवन व समाज हित मे किये गए कार्यों की सभी ने प्रसंशा की। निवर्तमान कमेटी की पहल पर लगाये गए अमर भवन के दूसरे लिफ्ट व ऊपर में बने नए एसी हाल का लोकार्पण संरक्षक काशी प्रसाद झुंझुवाला ने किया,सभा मे पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल बोथरा,गोपालजी बगड़िया, महेश जैथलिया, अनूप टिबरेवाल, विश्व नाथ मारोठिया आदी उपस्थित रहे।

Rajasthan Council
अमर भवन में सम्पन्न वार्षिक आम सभा में परिषद के विभिन्न योजनाओं को विस्तार देने, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। संरक्षण समिति के सदस्य के चुनाव में नंदलाल भरतिया निर्वाचित हुए। अमर भवन में रविवार की सुबह 11 बजे से वार्षिक अधिवेशन शुरू हुआ। परिषद के अध्यक्ष अरुण पारिक ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि सचिव विनोद नरेडी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राजस्थान सेवा सदन के संयोजक संतोष पारिक ने सदन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं कोषाध्यक्ष प्रेम मोदी ने सालभर के आय-व्यय पर विवरण दिया।इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व आजीवन सदस्यों ने राजस्थान परिषद द्वारा संचालित अमर भवन, राजस्थान सेवा सदन, होम्योपैथी डिस्पेंसरी के विकास पर अपने अपने सुझाव दिए। इसके अलावा परिषद की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल खोलने, पुस्तकाल का निर्माण करने, परिषद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा स्वावलंबन के लिए विभिन्न प्रशिक्षण देने आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर साहित्य एवं पत्रकारिता के लिए डा। सुशील दाहिमा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अपने अपने क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दूसरे सत्र में पहले संरक्षण सदस्य के चुनाव के लिए मतदान किया गया,इसमें नंदलाल भरतिया को 128, शिव कुमार शर्मा को 16 तथा सीएस गोलछा को 81 मत मिले, अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवारों में से अरुण पारिक ने नाम वापस लिया, इस पद के लिए संतोष अग्रवाल, प्रेम मोदी व ओम प्रकाश लाठ के मैदान में होने के कारण मतदान कराना पड़ा। इसी तरह दो उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव भी किया गया।  चुनाव अधिकारी के रूप में राधेश्याम अग्रवाल, राकेशमोहन बागड़ी, गोपाल बगड़िया, श्यामसुंदर सोमानी, गोपाल चंद्र बंका, राजेन्द्र खेमानी आदि की देख रेख में चुनाव का सफल संचालन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *