लॉकडाउन के दौरान घूम घूम के शराब बेचने वाला पंडरी के गोविंद नगर निवासी रजत लूला गिरफ्तार
1 min read- बिलासपुर, रायपुर| प्रकाश झा की रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, जहां एक ओर राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक युवक घूम-घूम कर शराब की बिक्री करते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी मोबाइल फोन पर काॅल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से शराब का आर्डर लेता था। दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएन 6607 को जब्त करते हुए उसके विरूद्ध तेलीबांधा थाना में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना तेलीबांधा पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर शराब बिक्री कर रहा हैl इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने विशेष टीम बनाकर उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति को पकड़ने ट्रैप पार्टी लगाया। पार्टी ने पतासाजी करते हुये उक्त वाहन को तेलीबांधा चौक के पास पकड़ा। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम पंडरी के गोविंद नगर निवासी रजत लूला का होना बताया। पार्टी के वाहन में शराब एवं बीयर पाया गया।
टीम के आरोपी रजत लूला से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन पर काॅल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से शराब का आर्डर लेता है, और वाहन में घूम घूम कर आर्डर के अनुसार अधिक दामों में लोगों को शराब की सप्लाई कर बिक्री करता है।
आरोपी शराब एवं बीयर को अमलीडीह, न्यू राजेन्द्र नगर निवासी डितेश बघेल उर्फ छोटू से लाना बताया है, जिसकी दूसरी टीम पतासाजी में जुट गई है। आरोपी रजत लूला के कब्जे से 20 हजार रुपए कीमत के 8 बाॅटल अंग्रेजी शराब और 12 बाॅटल बीयर बाॅटल के साथ। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 20 हजार रुपए कीमत का मध्यप्रदेश में निर्मित 8 बाॅटल अंग्रेजी शराब और 12 बाॅटल बीयर जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।