Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सवा लाख दीयों की रोशनी से जगमगाया राजिम का महानदी तट, विधायक रोहित साहू हुए कार्यक्रम में शामिल 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • प्रभु श्री राम के नाम दीपोत्सव में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुगण
  • विधायक रोहित साहू एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी दीपदान कार्यक्रम में हुए शामिल

गरियाबंद। अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजिम का महानदी तट लगभग सवा लाख दियों की रोशनी से जगमगा उठा। आज नगर पंचायत एवं स्थानीय समितियों की पहल पर नगर वासियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों के सहयोग से अयोध्या में रामलला के स्वागत के लिए राजिम में दीपदान महोत्सव मनाया गया। दीपदान के वृहद कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू, कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने राम मय माहौल में श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्साहित होकर दीप जलाने में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अतिथियों एवं नागरिकों ने गंगा आरती, दीपदान एवं भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा की पूजा कर जिले के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर विधायक श्री रोहित साहू ने कहा कि आज सबके लिए खुशी का दिन है। वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम की घर वापसी हुई है। प्रभु राम की कृपा से देश को यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिला है। जिनकी मेहनत और प्रयासों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है। आज पूरे देश के नागरिक श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने है। इस अवसर पर अतिथियों ने विशाल दीपदान कार्यक्रम में शामिल पंडितों का शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में शामिल पत्रकारगणों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण प्राप्त श्रीमती बिदुला बाई को भी सम्मानित किया गया।

महानदी के तट पर आयोजित दीपोत्सव के इस कार्यक्रम को लेकर नगर के सभी वर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। वहीं राजिम में महानदी तट पूजा अर्चना के बाद लगभग सवा लाख से अधिक दीयों की रोशनी में राजिम की सुंदरता भी कई गुना बढ़ गई। इस दौरान महानदी तट के किनारों में जलते दीपक और जगमग रोशनी थल और नभ को रोशनी से भर दिया। महानदी तट के आसपास दीप उत्सव पर जमकर आतिशबाजी भी की गई,जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। दीपोत्सव के कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनकर सहित डीएफओ मणिवासगन एस, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम राजिम धनंजय नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।