राजीव गांधी किसान न्याय योजना, 1.61 लाख किसानों को मिलेगी 109 करोड़ की प्रथम किश्त
- मुख्यमंत्री करेंगे योजना का शुभारंभ
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले में प्रथम किश्त की राशि 109 करोड़ रुपये किसानों को मिलेगी। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर कल 21 मई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजधानी रायपुर से योजना का शुभारम्भ करेंगे।
गौरतलब है कि जिले की 1 लाख 61 हज़ार से ज्यादा किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही उनके खाते में 109 करोड़ की राशि जमा हो जाएगी। जिले में बीते खरीफ मौसम में किसानों से समर्थन मूल्य पर 6 लाख 69 हज़ार मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। राजीव किसान न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन की कुल राशि 401 करोड़ रुपये की होती है। राज्य सरकार ने 4 किश्तों में यह राशि देने का फैसला किया है। इसकी प्रथम किश्त की राशि 109 करोड़ रुपये 1 लाख 61 हज़ार किसानों के खातों में कल जमा हो जाएगी।