खेलों के उत्कर्ष में राजीव युवा मितान का प्रयास सराहनीय : संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ग्राम कसाबाय में 8 दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन
गरियाबंद । विकासखंड गरियाबंद के ग्राम पंचायत कसाबाय में पैरी अंचल क्रिकेट मंच एवं राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में 48 विभिन्न टीमों ने भाग लिया था जिसका फाइनल मुकाबला खुटगाँव व लोहारी के मध्य खेला गया जिसमें खुटगाँव की टीम विजयी रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य छबि नेताम, विशेष अतिथि के रूल में जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव,माणिक राम यादव,सचिव अजित नेताम, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डुमान सिंह नेताम शामिल रहे। इस दौरान अतिथियों ने प्रथम विजेता टीम खुटगाँव को बीस हजार रुपये नगद व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान पर रहे लोहारी टीम को दस हजार रुपये नगद व ट्रॉफ़ी तथा तीसरे स्थान पर रही जिड़ार की टीम को पांच हजार रुपये नगद व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
मैन ऑफ द सीरीज चेमन नेताम रहा,समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के विकास तथा सर्वसुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही हमारी प्राचीन व पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रही है जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के गठन महत्वपूर्ण है। खेलों के उत्कर्ष के लिए जिस प्रकार राजीव युवा मितान क्लब समर्पित भाव से पूरी लगन व निष्ठा से कार्य कर रही है।
वह निसंदेह सराहनीय कदम है। अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य छबि नेताम ने कहा कि आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर क्षेत्र और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा।
इस दौरान क्रीड़ा परिसर के अधीक्षक भागसिंह ठाकुर,रोजगार सहायक राजू भेड़िया,सचिव विश्राम नेताम,रामायण बाई,रतनी बाई,बैशाखिन बाई,अंजू नेताम,कुमारी बाई नागेश,भेनेश्वरी नेताम,टिकेश मिश्रा,गजेंद्र नागेश,छम्मन नेताम,निवास पटेल,नवीन पटेल,यशवंत नेताम,कमलेश नेताम,मनोज पटेल,विजय कोमर्रा,दिनेश मिश्रा,जलेंद्र कुमार,महेश्वर नागेश,लोकेश नागेश,डगेश्वर नागेश,मनीष नेताम,टकेश्वर सोरी,प्रेम पटेल,नीलम नागेश,शिबचरण दीवान सहित आयोजन समिति के सदस्य,ग्रामवासी,खिलाड़ी और खेलप्रेमी आमजनों की उपस्थिति रही।