गरियाबंद के नए थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने संभाली कमान पत्रकारों से चर्चा में कहा अपराधियों पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकताएं
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद के नवनियुक्त थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशा का कारोबार जुआ और सट्टा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।
थाना परिसर में पत्रकारों से विशेष भेंट करते हुए नवनियुक्त प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मैं थाना परिसर में बैठकर प्रार्थियों की समस्या सुनने के लिए सदैव उपस्थित रहूँगा और पीड़ितो को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पीड़ित व्यक्ति को थाना स्तर से ही न्याय मिल जाए और वरिष्ठ अधिकारियों के पास उसको न जाना पड़े क्योंकि थाना नजदीक है जहाँ आने पर न्याय मिल जाए तो पीड़ित व्यक्ति के लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता।श्री मिश्रा ने कहा कि उनका बेहतर पुलिसिंग करने का प्रयास रहेगा।
थाना प्रभारी मिश्रा ने कहा कि शांति-व्यवस्था कायम रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए पत्रकारों की सूचनाओं अहम होती हैं। हम पत्रकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।