Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हनासं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने जीत का श्रेय दिया समाज को

1 min read
Ramesh Agarwal, the newly elected president of Hanas

हरियाणा नागरिक संघ की नयी कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभाल, नयी कमेटी का भव्य स्वागत
राउरकेला। हरियाणा नागरिक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया, सरस्वती विद्यामंदिर परिसर में आयोजित समारोह मे ंनिवर्तमान कमेटी के पीएसटी ने कार्यभार सौंपने की औपचारिकता निभाते हुए नये अध्यक्ष रमेश अग्रवाल तथा ऊर्चा वान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का गर्म जोशी से स्वागत किया।

Ramesh Agarwal, the newly elected president of Hanas

इस मौके पुरानी व नई कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए,वहीं चुनाव से पहले द्वारा एक ट्रस्टी द्वारा पांच शिक्षकों की नियुक्ती के लिए साक्षात्कार लेना चर्चा का विषय बना है। हरियाणा नागरिक संघ द्वारा बिसरा डाहर रोड में संचालित सरस्वती विद्यामंदिर में पदभार सौंपने समारोह आयोजित किया गया,पुरानी व निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष मनोज रतेरिया ने वर्ष 2019- 21 के के लिए निर्वाचित  अध्यक्ष रमेश अग्रवाल बारसुआं वाले, उपाध्यक्ष डा। सुरेश कुमार बंसल, सचिव अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, सह सचिव चंद्रेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग को कायर्भार सौंपने की औपचारिकता निभाते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनोज रतेरिया ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को गुलदस्ता व फुल दे कर सम्मानित किया, उन्होंने अपने कायर्काल में स्कूल के संचालन में सहयोग के लिए आभार प्रकट करने के साथ साथ इस स्कूल को और ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए सभी के सहयोग की कामना की। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्यों में चार महिलयें,तीन सीए समेत अन्य सदस्यों ने हिस्सा लेते हुए संघ हित में हर संभव कार्य करने का संकल्प लिया और समाज को भरोसा दिया। वहीं इस जीत को नये अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने समाज की जीत बताते हुए समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा देते हुए समाज हित में सभी से सहयोग की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *