Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ड्यूटी के वक्त आवश्यक काम से घर आते ही घर घुसकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को रामफल, मनीष, शिखवंतीन एवं दसरित कैवर्त ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

पुलिस चौकी लवन अंतर्गत शनिवार 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत तिल्दा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कुछ आसामाजिक तत्व के व्यक्तियों ने यह कहते हुए मारपीट कीl सार्वजनिक जगहों पर दारू एवं गांजा पीने से मना करते हो, सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों पर रोक लगाते हो, घर के दरवाजा के पास फटाखा फोड़ने पर मना करते हो कहकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ तिल्दा के ही आरोपी रामफल पिता खोलबाहरा कैवर्त, मनीष पिता परमान्द कैवर्त ,दसरित पति परमानंद कैवर्त, शिखवंतीन पति खोलबाहरा कैवर्त सहित चारो आरोपी गण महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर मे दोपहर घुसकर ताबड़तोड़ मारपीट किए गए हैं।जिससे महिला कार्यकर्ता को काफी चोटें पहुँची हैं।महिला कार्यकर्ता ने आप बीती में पत्रकारों को बताया कि शासन के निर्देश के तहत इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कर रहे हैं साथ ही कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का संदेश भी दे रहे हैं।

सार्वजनिक जगहों पर गांजा दारू नहीं पिये, सार्वजनिक जगहों पर भीड़ इकट्ठा नहीं करे, आम सार्वजनिक गलियों में ताश नहीं खेले सहित मास्क पहनने की आदत डालें, गर्म पानी पियें ,डिस्टेंस का पालन करें कि जानकारी गॉव में महिला समूह एवं मितानीन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाए थे। जिससे गांव के कुछ आसामाजिक तत्वों के लोगों को नागवार गुजरा औऱ दुश्मनी भाव से घर मे घुस कर उक्त सभी आरोपियों ने ड्यूटी परेड के दौरान घर आने पर मेरे साथ मारपीट कर यह धमकी दी l

परिवार की परिवार के सभी लोगों को फिर घर मे घुसकर जान सहित मारने पीटने की बात कहा गया है।पीड़िता ने आगे बताया कि इसकी शिकायत पुलिस चौकी लवन में लिखित में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की मांग किये जाने बात बताया।गौरतलब हो कि वर्तमान समय मे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी कोरोना योद्धाओं के रूप में संकट काल मे सेवा दे रहे हैं।कोरोना योद्धाओं के साथ हमला वाकई निन्दनीय कार्य है।आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग महिला बाल विकास की तरफ से भी उठ रहा है।प्रेस क्लब यूनियन लवन के पत्रकारों ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किए गए हैं।वहीं इस मामले पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने कहा कि आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *