Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रणजी प्लेयर शशांक ने मैनपुर स्टेडियम में जमकर चौके और छक्के की लगाई बौछार, 10 हजार दर्शक ने किया जमकर तारीफ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • खेल चाहे कोई भी हो खिलाडियो में खेलभावना होनी चाहिए – हेमसिंह नेगी

मैनपुर। रणजी ट्राफी के खिलाडी शशांक चन्द्राकर (बिन्नी ) ने मैनपुर पैरी स्टेडियम में लगभग 10 हजार की भींड में जमकर चौके छक्के लगाकर दर्शको का मन मोह लिया इस दौरान बिन्नी ने जमकर पुरस्कार बटोरे.. तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर पैरी उदगम भाठीगढ स्टेडियम में सुरज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में कुल 16 क्रिकेट टीमो ने भाग लिया पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार को शाम 04 बजे श्रीराम इलेवन राजिम एंव केरापारा महासंमुद के बीच खेला गया।

यह फाईनल मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें फाईनल मैच श्रीराम इलेवन राजिम ने जीतकर सुरज कप पर कब्जा जमाया इस दौरान भारी ठंड के बावजूद देर शाम तक पुरस्कार वितरण किया गया। लगभग 10 हजार दर्शको की भींड फाईनल मैच को देखने जुटे थे और रणजी ट्राफी खेलने वाले खिलाडी शशांक चन्द्राकर बिन्नी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर दर्शको का मन मोह लिया, इस दौरान प्रथम पुरस्कार 51 हजार एंव विशाल ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये एंव ट्राफी प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच संघ गरियाबंद के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता तुलसी राठौर, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, पंडित नंदकिशोर चौबे,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी विशेष रूप से उपस्थित थे, आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो हर खिलाडियों को उसे खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए खेल का मैदान खिलाडियों के लिए एक रणभूमि जरूर है परन्तु वहा प्रदर्शन खिलाडी की काबिलियत का होता है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मैनपुर में जो पांच दिवसीय सुरज कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, निश्चित रूप से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिला, वरिष्ठ भाजपा नेता तुलसी राठौर ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, और हमारे क्षेत्र के प्रतिभाओ को बेहतर अवसर मिला है । इस दौरान बेस्ट बालर का पुरस्कार मोन्टू, बेस्ट बल्लेबाज बिन्नी, बेस्ट फिल्डर राजा, बेस्ट कैच हिमांशु, बेस्ट आलरांडर शुभम, मेन आफ द सीरीज भुपेन्द्र, बेस्ट अंम्पायर हेमलाल नागेश, नंदुसाहू बेस्ट काॅमेट्री दिपक यादव, अफजल खान, कमलेश कश्यप, फाईनल मेन आफ द मैच रवि को पुरस्कार वितरण किया गया, इस मौके पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरज राव, शेख सरीफ रजा, जावेद मेमन, किशन, हर्षदास, सुरेन्द्र, दिपक यादव, उपेन्द्र साहू, टीकम पटेल, देवेन्द्र राजपुत, योगेश, नंदु साहू, हिमांशु गुप्ता, भोज, गज्जु यादव, भोला नागेश, त्रिलोक, कुनाल ठाकुर राहूल निर्मलकर, खन्ना रामटेके, हेमलाल नागेश, अहमद बेग सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।