बलौदाबाजार- मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर की जा रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई
बलौदाबाजार 16 जून 2020/जिला में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ आम लोग बेहद लापरवाही बरत रहें है। लोग बड़ी संख्या में ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। जिस पर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दोनों मिलकर लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। बाज़ारों में सहायक कलेक्टर नम्रता जैन खुद लोगों को मास्क की उपयोगिता के बारे में आमजनो को समझाईश दे रहें है। जिला के सभी एसडीएम पुलिस अधिकारियों,नगरीय प्रशासन, एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई किया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को करीब 39 हज़ार 3 सौ 80 रुपये की राशि प्राप्त हुआ है। अभी दो दिनों में कुल बिना मास्क लगाये जिला में 5 सौ 3 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई लकिया गया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा मोटर वेहिकल्स एक्ट के तहत कुल 32 प्रकरणों पर 6 हज़ार 4सौ रुपये का जुर्माना अलग से लगाया गया है। सिमगा थाना के अंतर्गत महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के कुल 1 प्रकरण सहित 1 व्यक्तियों पर कार्रवाई किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि विगत दो दिनों में बिना मास्क पहने हुए लोगों के ऊपर कार्यवाही में थाना पलारी 12 प्रकरणों 12 सौ रुपये का जुर्माना,थाना भटगाव 71 प्रकरणों 35सौ 70 रुपये,थाना कसडोल 36 प्रकरणों 36सौ रुपये थाना सरसीवा 48 प्रकरणों 24 सौ रुपये, चौकी बया 36 प्रकरणों 24सौ 80 रुपय चौकी लवन 21प्रकरणों पर 21 सौ जुर्माना थाना भाटापारा शहर 35 प्रकरणों पर 24 सौ50 रुपये चौकी गिरौदपुरी 40 प्रकरणों 23 सौ 80 रुपये,थाना गिधौरी 63 प्रकरणों पर 63 सौ रुपये का जुर्माना,भाटापारा ग्रामीण 33 प्रकरणों पर 16 सौ 50 रुपये, थाना बिलाईगढ़ 14 प्रकरण 8 सौ रुपये, बलौदाबाजार शहर 78 प्रकरण 39 सौ रुपये, गिधौरी थाना 30 प्रकरण 3 हज़ार,राजदेवरी में 40 प्रकरणों पर 22 सौ 50 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एमवी एक्ट 17 प्रकरणों 3 हज़ार 4 सौ रुपये का जुर्माना,थाना भटगांव 5 प्रकरणों पर 1 हज़ार रुपये,थाना भाटापारा शहर 2 प्रकरण 4 सौ थाना पलारी 8 प्रकरण 16सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आने वाले दिनों में कार्रवाई तेज करने के संकेत जिला प्रशासन ने दिए है।