रतनपुर कांग्रेसियों ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला दहन कर विरोध जताया
रतनपुर : कांग्रेस का गुटबाजी तो चल ही रहा था पर अब तो अध्यक्ष का पुतला दहन कर ये साबित कर दिया कि एक हो नहीं सकते मिली जानकारी के अनुसार नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या का ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद कांग्रेस के भीतर ही गहरा आक्रोश नजर आ रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के बड़े नेताओं आनंद जायसवाल, मदन कहारा,सुभाष अग्रवाल, दामोदर सिंह क्षत्री समेत तमाम नेताओं ने रमेश सूर्य के निष्कासन की मांग की है। इसी मुद्दे पर सोमवार शाम को रमेश सूर्य के पुतला दहन किया गया इस मामले में हालांकि सूर्या का पक्ष सामने नहीं आया है। बातचीत के दौरान ऑडियो क्लिप में बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को हालांकि एक बार रमेश सूर्या जरूर कहा है।
कुल मिलाकर इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने से रतनपुर में हलचल है। खासकर कांग्रेस पार्टी के भीतर मौजूद गुटिय संघर्ष एक बार फिर से उभर कर सामने आया है। रमेश सूर्या पर पार्टी विरोध में काम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि उनका यह ऑडियो करीब 2 साल पुराना है और वर्तमान में साजिश के तहत इसे वायरल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑडियो में बातचीत तो उनके द्वारा की गई है लेकिन ऑडियो को एडिट कर इसमें गाली गलौज डाला गया है । रमेश सूर्या ने कहा कि उनकी ही पार्टी के कुछ नेता भाजपा के साथ
सांठगांठ कर यह साजिश कर रहे हैं।पर कांग्रेसियों ने महामाया चौक मे रमेश सूर्य का पुतला दहन किया इसमें कांग्रेस नेता,महावीर साहू पिछड़ावर्ग जिला अध्यक्ष,लम्बोदर कश्यप,मिर्ज़ा रफीक बेग,शिव पांडेय,पुष्प कांत कश्यप, वादिर खान ,मिर्जा हारून बैग ,अभिषेक मिश्रा ,सुभाष अग्रवाल एल्डरमैन ,मदन कहरा एल्डरमैन, रामगोपाल कहरा पार्षद ,अमर सिंह यादव ,कृष्णा डगरजी वाली मेमन , योगेश राय जितेंद्र दुबे, राकेश दुबे, दामोदर सिंह छत्री जिलाध्यक्ष इंटक अकबर एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।