Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बजरंगियों ने सड़कों की मरम्मत कर बनाया स्पीड ब्रेकर

Bajrang dal news

श्रम दान कर दिया संदेश हर काम के लिए सरकार पर ना रहें निर्भर
राउरकेला।रास्ट्रवादी संगठन बजरंग दल के कलूंगा शाखा के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिला संयोजक शंकर वर्मा की अगुवाई में श्रम दान कर अपने अंचल की जर्जर सड़कों की मरम्मत किया। साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने स्पीड ब्रेकर बनाया। बजरंगियों ने श्रम दान कर जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य का निर्वाह किया और संदेश दिया कि हर काम को सरकार के भरोसे ना छोड़े। वही सड़क की मरम्मत कर शासन व प्रशासन को आइना दिखा कर आसपास की खस्ताहाल सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

Bajrang dal news IMG-20191007-WA0018
बजरंग दल के सेवाभावी सदस्यों ने कलूंगा निकट गोईभंग टर्निंग के पास यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति को नियंत्रित कर दुर्घटनाओं को टालने के लिए स्पीड ब्रेकर अपने हाथों से बनाया। इसके बाद गाढ़ा ढिप के पास की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत कर दुरुस्त किया। श्रम दान कर सेवा का संदेश देने वाले बजरंगियों में जिला संयोजक शंकर वर्मा,मिसागर,आकाश,शिवजी, आलोक,विपिन, बगुड़कु, राहुल, विकास, भोलू, करण, चिंटू आदि शामिल रहे.उल्लेखनीय है कि बजरंग दल की कलूंगा शाखा की ओर से हर रविवार को स्वच्छता अभियान के साथ श्रम दान कर अंचल में विशेष अभियान चलाया जाता है।वहीं हर मंगलवार को सत्संग व प्रसाद का वितरण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *