Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ कॉलेज मैदान में रावण दहन संपन्न

Ravana combustion concluded in Titilagarh college ground

टिटिलागढ़। डीएवी कॉलेज खेल के मैदान में हाटपदापड़ा रावण दहन कमेटी ने रावण दहन कार्यक्रम का समापन किया। उक्त अवसर पर ओड़िशा राज्य भजपा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कनकवर्र्धन सिंहदेव मुख्य अतिथि के तौर पर मंचासीन थे। सम्मानित अतिथि भाजपा राज्य कृषक मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष शिवाजी महांति, गुड़वेला विकासखंड अध्यक्ष अशोक दोरा, जिला परिषद सदस्य दिलीप खरसेल, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के टिटिलागढ़ शाखा अध्यक्ष प्रकाश गोयल, पूर्व जगुवा सरपंच ललित साहू मंचासीन थे। सभा की अध्यक्षता पूर्र्व नगरपाल शुभ्रांंशु दास ने की।

Ravana combustion concluded in Titilagarh college ground

इस अदौरान पूर्व पार्षद प्रकाश सरफि, लायन लिंगराज साहू, बेरी मिश्र, हाटपदा दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष कृष्ण चंद्र सर्राफ, सचिव अनूप दास, रावण दहन कमेटी अध्यक्ष श्रीपति साहू, सचिव सुधीर घड़ेई, एवाज मोहम्मद, क्रीड़ाविद् सदानंद नायक, कीड़ाविद् हरी थापा भी मंच पर विवराजमान थे। पाटनागढ के महाराजा कनकवर्धन सिंहदेव ने अग्नि लगाकर रावण दहन किया। हजारों नागरिकों की भीड़ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *