दिल्ली में रविदास मंदिर गिराए जाने से पंजाब में जनजीवन प्रभावित
1 min readचंडीगढ़। नयी दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास का मंदिर गिराए जाने के विरोध में दलित समुदाय के लोगों के धरना- प्रदर्शन के कारण मंगलवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में पूरी तरह बंद रखा गया और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुछ मार्गों को बाधित किया जिसके कारण भारी जाम लग गया। कई स्थानों पर समुदाय के लोगों ने विरोध मार्च निकाले, धरना दिया, पुतले जलाए और सड़कों पर जलते हुए टायर रखे। जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा और कपूरथला जैसे स्थानों पर बंद का असर अच्छा रहा जहां दुकानें बंद रहीं। अधिकारियों ने ऐहतियातन कदम के तौर पर शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखने का आदेश दिया। अमृतसर, लुधियाना, बंिठडा और गुरदासपुर जैसे स्थानों पर भी हड़ताल ने असर डाला। प्रदर्शनकारियों ने गुरु रविदास जयंती समारोह समिति के बैनर तले 13 अगस्त को बंद का आ’’ान किया था।
साथ ही स्वतंत्रता दिवस को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पिछले शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में मंदिर को गिराया और मूर्ति को वहां से ले जाया गया। हालांकि डीडीए ने मंदिर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया और कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार ढांचा गिराया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप ंिसह पुरी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार हल निकालने तथा वैकल्पिक स्थान की पहचान के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ दिन से राज्य में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और मुख्य मांग है कि मंदिर का पुर्निनर्माण कराया जाए। पड़ोसी राज्य हरियाणा में पानीपत और करनाल समेत कुछ स्थानों पर धरना प्रदर्शन की खबरें हैं। प्रदेश की मंत्री अरुणा चौधरी ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीना नगर में प्रदर्शन में शामिल होकर हड़ताल के प्रति समर्थन जताया। इसके अलावा लुधियाना, फगवाड़ा, नवांशहर, बरनाला, फिरोजपुर, बंिठडा, अमृतसर, मोगा और फाजिल्का में भी रैलियां निकाली गईं। प्रदर्शनों को देखते हुए राज्य में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के तहत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। होशियारपुर में युवकों के समूह को दुकानें बंद कराने के लिए मोटरसाइकिलों पर तलवार और लाठियां लहराते हुए निकलते देखा गया। पुलिस के अनुसार कुछ दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। मुकरियां के पास जम्मू-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अड्डा मनसर में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया।