रावतपुरा महाराज का 51वां प्राकट्योत्सव, लगा रहा भक्तों का तांता
1 min readश्री किड्स स्कूलों में ग्रीन डे के रूप में हुआ आयोजन
रावतपुरा सरकार के प्राकट्योत्सव पर 11,100 पौधे रोपे गए
बारिश के बावजूद धनेली आश्रम में लगा रहा भक्तों का तांता
भजन-कीर्तन और सुंदरकांड का दिनभर चला कार्यक्रम
निशुल्क नेत्र जांच, स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
रायपुर। अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) का 51वां प्राकट्योत्सव देशभर में फैले अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों और आश्रमों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रायपुर के धनेली स्थित आश्रम में ब्रह्ममुहूर्त में सदगुरु की चरण पादुकाओं के रुद्राभिषेक और सदगुरु प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद गौ पूजन, वट पूजन, भजन कीर्तन और प्रसादी का वितरण किया गया। धनेली आश्रम के आस्था मंच पर दिनभर भजन-कीर्तन और सदगुरु वचनों का पाठ किया गया। शाम को आश्रम में श्रद्धालुओं के लिए सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार के धनेली, कुम्हारी, अटल नगर और श्री किड्स स्कूलों में भी प्राकट्योत्सव का आयोजन रखा गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, टीचर और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सिटी ऑफिस में भी पूजा-पाठ का आयोजन रखा गया। जहां संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ. जे. के. उपाध्याय एवं संस्था के कार्यकारी निदेशक पी. सी. मिश्रा के द्वारा रावतपुरा सरकार की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर और तिलक लगाकर आरती उतारी गई। श्री किड्स स्कूलों की सभी ब्रांच में महाराज श्री का प्राकट्योत्सव ग्रीन डे के रूप में मनाया गया। छोटे बच्चों ने अपने हाथों से पौधरोपण किया। सभी संस्थानों को मिलाकर कुल 11 हजार 10 पौधे रोपे गए। ,l-vkj-vkbZ Ldwy ds cPpksa }kjk xk;u ,oa u`R; dh izLrqfr;k¡ नेs Hkko& foभोर कर दिया।
इस अवसर पर एमजीएम आई हॉस्पिटल की ओर से नि शुल्क नेत्र जांच शिविर, नि शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं ऑपरेशन शिविर लगाया गया। वहीं बिलासा ब्लड बैंक की ओर से विशाल रक्तदान शिविर लगाय गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।