Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन

1 min read
rawatpura sarkar university

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी धनेली में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस में विद्यार्थियों ने अलग-अलग मुद्राओं में योगासन किया। योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन करके की गई।

rawatpura sarkar university

एसआरयू के योग विभाग के एचओडी डॉ. केवल राम चक्रधारी एवं सहायक प्राध्यापक प्रद्युम्न यादव ने अलग-अलग योगासन करके दिखाए। टीचरों के बताई योग मुद्राओं को हॉल में मौजूद छात्रों, छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने हूबहू करने का प्रयास किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. अंकुर अरुण कुलकर्णी ने कहा कि व्यस्त जीवनशैली में योग को अपनाना बेहद आवश्यक है। तन और मन को स्वस्थ रखने के ले योग से बेहतर दूसरा कोई साधन नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. अंकुर अरुण कुलकर्णी, डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार वरुण गंजीर, सहायक प्राध्यापक स्तुति सिंह, सांची शर्मा, परमानंद साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *