Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एसआरयू की दामिनी ने विदेश में बढ़ाया प्रदेश का मान

rawatpura sarkar university

 बुल्गारिया में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में सिल्वर मेडल जीता।

 अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में दूसरा स्थान पाया

  योग में सिल्वर मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी

 विश्वविद्यालय करेगा छात्रा का सम्मान

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बी.ए. (योगा) फर्स्ट ईयर की छात्रा दामिनी साहू ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में सिल्वर मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। चौथा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 28 से 30 जून के बीच बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे विश्वभर से पहुंचे प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दामिनी साहू ने अपनी योग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

rawatpura sarkar university

दामिनी साहू की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर पूरा विश्वविद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। दामिनी की उपलब्धि पर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के निदेशक अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि दामिनी साहू ने सिर्फ विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ाया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अंकुर अरुण कुलकर्णी ने छात्रा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। वहीं रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन डॉ. जे. के. उपाध्याय ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय के योग विभाग ने दामिनी साहू की उपलब्धि खुशी जताई है। दामिनी के रायपुर लौटने पर विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *