इंद्रप्रस्थ फेस 2 हितग्राहियों का 13.44 करोड़ दबा कर बैठा है आरडीए
1 min read- आरडीए अध्यक्ष की घोषणा के बाद भी सब्सिडी समायोजित नहीं
- सैकड़ों हितग्राहियों ने कॉलोनी में लगाए आरडीए के खिलाफ नारे
रायपुर। करीब छह माह से इंद्रप्रस्थ फेस- 2 के सैकड़ों हितग्राही कॉलोनी को बेहतर बनाने के लिए आरडीए के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। रविवार को भी सैकड़ों हिग्राहियों ने आरडीए के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि 9 सिंतबर को आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड ने हितग्राहियों के साथ बैठक कर 1472 ईडब्ल्यूएस हितग्राहियों की सब्सिडी सामायोजित करने के लिए घोषणा की थी, लेकिन दो माह बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया। जबकि आरडीए को सुड्डा ने सब्सिडी का 80 फीसदी रकम करीब 13.44 करोड़ दे चुका है, लेकिन तीन वर्षों से आज तक एक रुपया भी किसी हितग्राही को नहीं मिला। अपने पैसे के लिए सैकड़ों हितग्राही आयेदिन आरडीए के चक्कर काट रहे हैं फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है।
आरडीए के अनुसार ही बैंकों ने 150000 रुपए सब्सिडी काट कर हितग्राहियों को लोन कर दिया था, लेकिन सब्सिडी को समायोजित करने के बजाय आरडीए 150000 रुपए के साथ उस पर ब्याज भी ले रहा है। जो सरासर अन्याय है। हितग्राहियों का कहना है कि जब तक सब्सिडी समायोजित नहीं होगा आरडीए को एक रुपए नहीं देंगे।
वहीं उन्होंने ईडब्ल्यूएस के तीन ब्लॉक ई, एफ और जी को लेकर नाराजगी जताई। यह तीन ब्लॉक पांच साल बाद भी निमार्णाधीन है। प्रदर्शन में क्षेत्रिय पार्षद बिरेंद्र देवांगन ने भी मुद्दे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि संगठन का आंदोलन रंग ला रही है। मुझसे जो मदद पड़े करने के लिए तैयार हैं।
बाउंड्रीवाल रुकावट पर जताई खेद
इंद्रप्रस्थ फेस 2 कॉलोनी में बाउंड्रीवाल बनने पर हितग्राही काफी खुश थे, लेकिन रुकावट आ जाने से उनके चेहरे पर मायूसी छा गई है। बॉउंड्रीवाल अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए कई बार आरडीए को पत्र भी लिखा जा चुका है। वहीं बॉउंड्रीवाल अधूरा होने से रहने वाले हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 2500 फ्लैट गौ-शाला बन गया है। यहां तक डीडी नगर थाने में चोरी की दर्जनभर शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। दिनभर पशुओं की आवागमन से कई बच्चे जख्मी भी हो चुके हैं। यदि अतिशीघ्र बॉउंड्रीवाल पूरा नहीं हुआ तो कोई घटना घट सकती है। बैठक में चंद्रशेखर प्रसाद, देवा सिंह, सुनिल त्रिपाठी, संतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, निधि, रेखा, बिंदु, दिलनसिंह, चंदन गुप्ता, रिचा चौहान आदि लोग मौजूद थे।