फिर वायरल हुआ श्रीमंदिर के अंदर का फोटो, निलंबित
1 min readपुरी।श्रीमंदिर के अंदर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना वहां के एक सेवायत्त को भारी पड़ा है।शिकायत सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
सूचना के मुताबिक श्रीमंदिर के महालक्ष्मी मंदिर में प्रभु की नीति कांती चलने के दौरान एक पाटरा सेवायत ने अपने फोन से सेल्फी ली और उसे अपने फेसबूक एकाउंट पर पोस्ट कर दिया।इसके बाद यह सोशल मीडिया मेंवायरल हो गया।खबर फैलने के बाद पाटरा सेवायत नियोग ने घटना से जुड़े सेवायत को कार्य से निलंबित कर दिया है।साथ ही इस घटना के बारें में श्रीमंदिर प्रशासन को सूचित कर दिया है।बता दें कि श्रीमंदिर के भीतर फोटो खींचना प्रतिबंधित है।इसके बावजूद समय समय पर अंदर की तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरें आती ही रहती हैं।इस गलती को करन े वालों में यहां आने वाले भक्त से लेकर यहां तैनात पुलिस के कर्मचारी और सेवायत्त तक शामिल हैं।
बता दे कि पिछले 4 नबंवर 2018 को श्रीमंदिर के भीतर का फोटो वायरल हुआ था।बेंगलुरु से एक महिला पर्यटक श्रीमंदिर के अंदर का फोटो खींच कर अपनी फेसबूक एकाउंट पर पोस्ट की थी। उस घटना के बाद मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की गई थी। मंदिर के द्वार पर ही कड़ी जांच की जाने के बावजूद बार-बार श्रीमंदिर के फटो वायरल होना श्रीमंदिर के सुरक्षा पर प्रश्न खड़ा कर रहा है।इस घटना के बाद भक्तों ने मंदिर प्रशासन पर नाराजगी जताई है।