ग्रामीणों को उनके हक और अधिकार दिलाने हर स्तर पर लड़ाई लड़ने तैयार – श्रीमती लोकेश्वरी नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने विश्वकर्मा जयंती एवं नवाखाई मिलन कार्यक्रम में हुई शामिल
गरियाबंद । जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल में बसे ग्रामो तक पहुंचकर जहां ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। वही ग्राम सरनाबहाल, दाबरीगुड़ा में विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए जगह -जगह ग्रामीणों ने श्रीमति नेताम का फुलमाला के साथ आत्मीय स्वागत किया। गांव -गांव पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से देखा साथ ही ग्रामीणों के द्वारा जितने भी आवेदन और मांगपत्र उन्हे दिया गया। इस पर उन्होंने कहा जिस उम्मीद के साथ ग्रामीणों ने उन्हे मांगपत्र सौंपा है। संबंधित विभाग में भेजकर हर स्तर में समस्या का समाधान करने प्रयास करेंगे।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने कहा इस आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणो को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने तैयार है। क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ मिले गांव -गांव सड़क पुल पुलिया और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
श्रीमति नेताम ने कहा कि आज क्षेत्र के किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं। धान और मक्का के फसलो में तरह -तरह की बीमारियो का प्रकोप देखने को मिल रहा है संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लंबे समय से किसान खाद की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर गांव में लोगों तक शासन की योजना पहुंचे। इसी उम्मीद के साथ इस क्षेत्र की जनता ने लगातार उन्हे फिर एक बार जिला पंचायत भेजे हैं। क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
