Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र के छह ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की मिली सौगात

  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
    संसदीय सचिव के प्रयास से 25 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

महासमुंद। क्षेत्र के छह ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से उक्त विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

आज गुरूवार को ग्राम पंचायत बेलटुकरी के सरपंच सोनसाय निर्मलकर, उपसरपंच श्यामलाल पटेल, पंच अमृत गायकवाड़, शशि साहू, हरिशंकर साहू, रेखु पटेल, उदे पटेल, घांसु निषाद, डिगेश्वर सत्यम, मनोज ढीढी, सचिन पटेल, गोवर्धन बघेल, मुकेश पटेल, डेरहा धीवर, संतोष धीवर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि यहां लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सात लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराई गई है। इसी तरह ग्राम पंचायत भोरिंग में पांच लाख की लागत से सहदेव सेन के घर से मेहर मोहल्ला तक पेवर ब्लॉक निर्माण, ग्राम पंचायत बिरकोनी में पांच लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत मचेवा में तीन लाख की लागत से किशन साहू के घर से सरस्वती शिशु मंदिर तक नाली निर्माण, ग्राम पंचायत लखनपुर में तीन लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण व ग्राम पंचायत परसदा ख में दो लाख की लागत से रंगमंच निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। जिस पर अरूण चंद्राकर, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, गिरधर आवड़े, संतोष साहू, बाहरू साहू, अश्वनी गिलहरे, रविंद्र चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी, रेखराज पटेल, जीवन यादव, परमेश्वर साहू, चमन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, माखन सिन्हा, चंदन चंद्राकर, शिव पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, आकाश निषाद, राजू यादव, किशन देवांगन, सेवाराम साहू, सुखदेव साहू, लीलू साहू, रामजी साहू, दारा साहू, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, सीटू सलूजा, हेमंत डडसेना, अतुल गुप्ता, सोनू राज, डागा साहू, लमकेश्वर साहू, विक्की पटेल, रामजी ध्रुव, मयाराम टंडन, राजू दीवान, कृष्ण पटेल, कार्तिक पटेल आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

0000000000000000000000