Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए निकली भर्ती

  • धमतरी

जिले में संचालित शासकीय मेहतरू राम धीवर (अंग्रेजी माध्यम) उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में आवश्यकता अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इसके लिए शासकीय/अनुदान प्राप्त स्कूलों में कार्यरत प्रधानपाठक,व्याख्याता,शिक्षक,सहायक शिक्षक,प्रयोगशाला सहायक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सहमति पत्र के साथ आवेदन आगामी 30 दिसम्बर तक कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी माध्यम में प्रयोगशाला सहायक के रिक्त दो पद और व्याख्याता वाणिज्य, व्याख्याता भौतिकी, सहायक शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला और प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के रिक्त एक-एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

उक्त पदों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा पहली से बारहवीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना और पांच वर्ष की न्यूनतम सेवा अवधि पूरी होना अनिवार्य है।
इसी तरह हिन्दी माध्यम में व्याख्याता वाणिज्य, व्याख्याता भौतिकी, व्याख्याता जीव विज्ञान और व्याख्याता सामाजिक विज्ञान के रिक्त एक-एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता शासन द्वारा निर्धारित अर्हता के आधार पर होगी। बताया गया है कि प्रतिनियुक्ति शासन द्वारा निर्धारित अवधि के लिए होगी।
प्रतिनियुक्ति अवधि समय पूर्व समाप्त किया जाना हो, तो विभाग की स्वीकृति अनिवार्य होगी तथा प्रतिनियुक्ति के लिए अन्य जिले के पात्रताधारी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *