स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार नए पदों पर भर्ती से बेरोजगारों के साथ होगा न्याय: संजय नेताम
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत लगभग 4 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए शासन से हरी झंडी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इसे बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय बताकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी और उनके सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
विदित हो कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के 143,नेत्र सहायक अधिकारी के 243,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 141,रेडियोग्राफर के 48,स्टाफ नर्स के 464,ओटी तकनीशियन के 18,फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 187,मनोरोग परिचारिका के 24, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष के 379, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के 210, ड्रेसर ग्रेड-1 के 496, डार्करूम असिस्टेंट के 14, लैब असिस्टेंट के 16, रेफ्रिजरेटर मेकेनिक के 4, ड्रेसर ग्रेड-2 के 68 और विभिन्न चतुर्थ श्रेणी के 1497 पदों पर भर्ती हेतु वित्त विभाग द्वारा अनुमति दी गई है। इन नए पदों के सृजित होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी वहीं विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन में आसानी होगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि नए पदों के सृजन से बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक नया अवसर प्राप्त होगा वहीं वर्षों से रिक्त पड़े पदों पर नई भर्ती भी सुनिश्चित होगी जिससे आमजन को ही फायदा मिलेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को मूर्त रूप देने में संकल्पवान हैं।