Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CORONA की चपेट में काशी नरेश, मेदांता में भर्ती

1 min read
Recruitment of CORONA in Kashi Naresh, Medanta

VARANSI/ LUCKNOW

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को काशी के राजपरिवार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी। काशी राज परिवार के सदस्य कुंवर अनंत नारायण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एयर एम्बुलेंस से अंनत नारायण सिंह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया है । जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले कुंवर अंनत नारायण सिंह के सीने में दर्द था। 

शुरुआती दौर में उन्हें डॉक्टरों की टीम ने पहले चिकित्सीय परामर्श दिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वाराणसी सीएमओ की देख-रेख में डॉक्टरों की टीम के साथ उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना की पुष्टि के बाद अस्पताल में उनका इलाज शुरू हो गया है।

लगातार निगरानी में हैं कुंवर
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशक राज शर्मा ने बताया कि कुंवर अनंत नारायण सिंह की सेहत पहले से बेहतर है। लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। हर दो घण्टे में मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य का हाल ले रही है। उधर दूसरी तरफ अनंत नारायण सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके परिवार के सदस्यों की हेल्थ जांच कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *