भृत्य के कोरोना संक्रमित आने पर रजिस्ट्री कार्यालय 5 दिन के लिए किया गया बन्द
- प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर में जमीन रजिस्ट्री का काम रुक गया है। जिला पंजीयक कार्यालय के चपरासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दफ्तर में ताला लगा दिया गया है ।
रजिस्ट्री ऑफिस में काम करने वाले चपरासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर से पंजीयन कार्यालय को 7 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक बंद रखने का नोटिस चस्पा किया गया है ।
वही दफ्तर को सैनिटाइज भी किया गया है। लॉकडाउन के दौरान जब अधिकांश सरकारी कार्यालय बंद थे उस दौरान भी रजिस्ट्री का काम जारी था लेकिन इसी बीच पंजीयन कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह कदम उठाना पड़ा जिससे 5 दिनों के लिए रजिस्ट्री का काम बंद हो गया है।