‘चीन रे सात दिन’ यात्रा-वृत्तान्त का राज्यपाल के कर कमलों से विमोचन
1 min read- दिलीप कुमार चोपदार, अनुगुल
अनुगुल। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के तालचेर स्थित जगन्नाथ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी प्रख्यात हिन्दी लेखक, आलोचक, अनुवादक दिनेश कुमार माली द्वारा लिखे गए यात्रा-वृत्तान्त ‘चीन में सात दिन’ का प्रसिद्ध लेखिका अनुवादिका श्रीमती कनक मंजरी साहू द्वारा ‘चीनरे सात दिन’ नाम से अनुवाद किया गया, जिसका विमोचन ओडिशा के राज्यपाल माननीय प्रोफेसर गणेशी लाल, प्रसिद्ध उपन्यासकार प्रोफेसर धरणीधर साहू, अनुवादिका कनक मंजरी साहू और प्रसिद्ध साहित्यकार रक्षक नायक के करकमलों से राजभवन में हुआ।
ज्ञात हो दिनेश कुमार माली ने कई प्रसिद्ध ओडिया साहित्यकारों जैसे पद्म विभूषण सीताकान्त महापात्र, पद्म विभूषण मनोज दास, रमाकांत रथ, विभूति पटनायक, बैरिस्टर गोविंद दास, जगदीश मोहंती, सरोजिनी साहू, अंग्रेजी लेखकों में पूर्व कोयला सचिव प्रकाश चंद्र पारख, इग्नू की प्रोफेसर नंदिनी साहू तथा संबलपुरी लेखकों में पद्म श्री हलधर नाग की महत्त्वपूर्ण कृतियों का हिन्दी में अनुवाद कर राष्ट्रीय पटल में ओडिया साहित्य को पहुंचाया है। सेवा निवृत्त प्रोफेसर धरणीधर साहू का अंग्रेजी उपन्यास ‘द होलसे ऑफ सरपेंटस’ बहुत चर्चित रहा है और वे अनुवादिका कनक मंजरी साहू के पति है। इस अवसर पर कनक मंजरी साहू का अनूदित उपन्यास ‘सत्यभामा’ का भी राज्यपाल के कर कमलों से विमोचन हुआ।