वैक्सीन लगवाने के लिए राहत भरी खबर, अब 18 साल के युवा भी लगवा सकते हैं वैक्सीन
1 min read
नई दिल्ली। भारत सरकार ने आपातकालीन बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण ले लिया है। निर्णय के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 1 मई से उन सभी को वैक्सीन लगाई जाएंगे जिनकी उम्र 18 से 18 साल से ऊपर है। भारत सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है। मोदी सरकार ने सोमवार को ये फैसला लिया। फैसला भारत वासियों के लिए राहत भरी खबर है आपको बता दें की जिन लोगों की वैक्सीन लग गई है। उन्हें संक्रमण होने की खतरा कम है यदि वह संक्रमित होगी जाते हैं तो वह मायने होते हैं और सही होने का चांस 90 परसेंट से ऊपर है। फैसले के मुताबिक भारत सरकार ने 1 मई से COVID-19 टीकाकरण की उदारीकृत और त्वरित चरण 3 रणनीति की घोषणा की जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।

टीकाकरण रणनीति के तीसरे चरण के तहत, वैक्सीन निर्माता भारत सरकार को जारी किए गए अपने मासिक सेंट्रल ड्रग्स प्रयोगशाला के 50% की आपूर्ति करेंगे और शेष 50% खुराक की आपूर्ति राज्य सरकार और खुले बाजार में करेंगे। आपको बता दें कि 18 साल और उससे ऊपर के वैक्सीन लगाने का निर्णय भारत सरकार ने राज्य सरकारों को जिम्मेदारी दे दिया है। उन्होंने कहा है कि आप डायरेक्ट वैक्सिंग बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर स्वयं ही अपने राज्य के लिए मंगा सकते हैं।