राहतभरी खबर… रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में 50 प्रतिशत की कटौती
नई दिल्ली। दूसरे फेज के कोरोना महामारी के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। कोरोना मरीजों को इंजेक्शन लगाने के लिए परिजन काफी परेशान है। कुछ दलाल इसे 10 से 20 हजार रुपए में बेच रहे थे। इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम कर करने को निर्णय लिया है। अभी भी कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा है। इस बीच कोविड.19 के लाखों मरीजों को बड़ी राहत दी गई है। सरकार ने जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की है। इसकी कीमत दो हजार रुपए तक कम की गई है।

केंद्र सरकार ने देश में एंटी- वायरल ड्रग रेमडेसिविर की भारी किल्लत को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कुछ दिनों से देशभर में रेमडेसिविर की भारी किल्लत देखने को मिल रही थी। मोदी सरकार ने रेमडेसिविर दवा के दाम को तत्काल प्रभाव से घटाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी साझा की है।
केडिला हेल्थ केयर लिमिटेड की दवा रेमडेक जो पहले 2800 में मिलती थी। वह अब 899 रुपये में मिलेगी। इसी तरह डॉ. रेड्डी की रेडिक्स जो 5400 रुपये में मिलती है। वह अब 2700 रुपये में मिलेगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार के निर्देश पर पांच और कंपनियों ने भी दाम घटाए हैं। रेमडेसिविर कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए इस समय कारगर साबित हो रही है। बीते कुछ दिनों से इस दवा की किल्लत हो रही थी, जिससे इसके दाम आसमान छूने लगे हैं। यह निर्णय खासकर मध्यम और गरीब लोगों के लिए इस महामारी में राहत भरी खबर है। वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन सिर्फ अस्पतालों में मिलने से कालाबाजारी भी रूकेगी।

I like this blog so much, saved to bookmarks. “To hold a pen is to be at war.” by Francois Marie Arouet Voltaire.
I have not checked in here for some time because I thought it was getting boring, but the last several posts are good quality so I guess I will add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂
Rattling instructive and good anatomical structure of content material, now that’s user genial (:.
I adore gathering utile information , this post has got me even more info! .
Some truly choice posts on this site, saved to fav.
WONDERFUL Post.thanks for share..extra wait .. …