Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धार्मिक कार्यक्रम से क्षेत्र व गांव में सुख शांति और खुशहाली बनी रहती है – धनमती यादव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमती यादव ने घुमरा ओड़िया नाटक का शुभारंभ किया

गरियाबंद। गांव में धार्मिक कार्यक्रम से गांव सहित क्षेत्र व प्रदेश में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली आती है। उक्त बातें जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती धनमती यादव ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर नव जागृति दुर्गा उत्सव समिति ग्राम धौराकोट में आयोजित घुमरा एंव ओड़िया नाटक कार्यक्रम का शुभारंभ के अवसर पर कही।

जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और खुशहाली की कामना किया। इस दौरान उन्होंने घुमरा कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही पुरे क्षेत्र के लोगो को इस तरह के कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच ओंकार लाल, उपसरपंच अवासूराम नागेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष लुद्रास कुमार साहू, तुलसीराम सिन्हा, अर्जुन राम चौहान, चैतुराम नागेश, अभिमन्यु नागेश, भुपेन्द्र मांझी, परमानंद चौहान, धनेश राम साहू पुजारी भोजमन सोरी एंव क्षेत्रभर से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।