गणतंत्र दिवस समारोह:परेड की अंतिम रिहर्सल,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किये निरीक्षण,जवानों के साथ कदम से कदम मिलाते छात्र-छात्राओं ने किया आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन
1 min readदेश भक्ति और लोक गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
मनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/ जिले में 71वें गणतंत्र दिवस को गरिमा और ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिले के मुख्यालय मुंगेली के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रस्तुत की जाने वाले परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिले के पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने निरीक्षण किया और उन्हें अंतिम रूप प्रदान किया।
कलेक्टर डाॅ. भुरे और पुलिस अधीक्षक श्री टंडन ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस रिहर्सल की परेड की सलामी ली और की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस और नगर सेना के जवानों के साथ-साथ नगर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह से मार्च पास्ट, व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी पण्डाल, बेरिकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होने गणतंत्र दिवस को ऐतिहासिक और गरिमामय रूप से मनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने आवश्यक इंतिजाम निर्धारित समय के पूर्व सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये, ताकि स्कूली बच्चों, समारोह में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की गठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि पूरे शहर और आसपास के लोग गणतंत्र दिवस समारोह को देखने आते है। उनका भी ध्यान देने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 26 जनवरी को सबेरे 9 बजे प्रारंभ होगा। जहां मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में जिला पुलिस सशस्त्र बल, जिला महिला पुलिस सशस्त्र बल, नगर सेना सहित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी एवं स्काउट गाईड के प्लाटून शामिल होंगे। परेड के बाद जिले के स्कूलों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति और लोक गीतों से रंगे मनोहारी प्रस्तुतियां दी जायेगी। इस अवसर पर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकियां भी प्रस्तुत की जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्कूली विद्यार्थीगण उपस्थित थे।